Railway and Metro issue advisory for Kite festival | शहर में पतंगबाजी का दिख रहा उत्साह…सावधानी बरतना है जरूरी
जयपुरPublished: Jan 14, 2023 04:44:13 pm
मकर सक्रांति पर पतंगबाजी को लेकर गुलाबी नगरी में खास उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे में रेलवे की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि लोग रेलवे ट्रैक से दूर रहकर पतंगबाजी करें।

शहर में पतंगबाजी का दिख रहा उत्साह…सावधानी बरतना है जरूरी
जयपुर। मकर सक्रांति पर पतंगबाजी को लेकर गुलाबी नगरी में खास उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे में रेलवे की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि लोग रेलवे ट्रैक से दूर रहकर पतंगबाजी करें। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि हर वर्ष रेलवे ट्रैक के पास पतंगबाजी के चलते कई लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में लगभग सभी रेल खंडों पर इलेक्ट्रिक मोड पर रेलगाड़ियां संचालित की जा रही है। रेलवे ट्रैक के ऊपर गुजर रही विद्युत तारों में 25 हजार वोल्ट की विद्युत का प्रवाह रहता है। इन तारों से पतंग की डोर के संपर्क में आ जाने पर तेज विद्युत का करंट लग सकता है।