Entertainment
Elvish Yadav said I apologise few days ago there was an allegation of | Elvish Yadav बोले- माफी मांगता हूं, कुछ दिन पहले लगा था सांप का जहर और लड़की सप्लाई का आरोप

मुंबईPublished: Nov 16, 2023 06:57:47 pm
Elvish Yadav Statement: बिग बॉस OTT सीजन 2 के विनर एल्विश यादव अपने व्लॉग्स के जरिए कॉन्ट्रोवर्सी से लेकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में फैंस को अपडेट देते रहते हैं। अब अपने नए व्लॉग में एल्विश ने कुछ ऐसा किया कि सब हैरान हो गए।
एल्विश यादव
Elvish Yadav Statement: सोशल मीडिया समेत कई मीडिया हॉउस ने बुधवार को यह दावा किया कि एल्विश यादव ने सांप मामले को लेकर माफी मांगी है। लेकिन जब एल्विश के नए व्लॉग को देखेंगे तो पता चलेगा कि उन्होंने किस मामले में माफी मांगी है। बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल को एल्विश यादव सपोर्ट करते है। इसिलए एल्विश ने अपने नए व्लॉग में अनुराग को सपोर्ट करते हुए ये सब कुछ कहा है।