Number of passengers will increase in Kishanganj-Ajmer rail | किशनगंज-अजमेर रेल में बढेगी यात्रियों की संख्या
जयपुरPublished: Jan 27, 2023 05:44:39 pm
रेलवे ने यात्रियों के दबाव को देखते हुए किशनगंज-अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस रेलसेवा में पांच डिब्बे बढ़ाने का निर्णय किया है। इस रेल में 01 थर्ड एसी व 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी समेत पांच डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

,,
जयपुर। रेलवे ने यात्रियों के दबाव को देखते हुए किशनगंज-अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस रेलसेवा में पांच डिब्बे बढ़ाने का निर्णय किया है। इस रेल में 01 थर्ड एसी व 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी समेत पांच डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 15715/15716, किशनगंज-अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस रेलसेवा में किशनगंज से तीन फरवरी से 03 फरवरी से 18 जुलाई तक एवं अजमेर से 06 फरवरी से 20.07 जुलाई तक 01 थर्ड एसी व 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।