‘मेरी फिल्म पर ही इमरजेंसी लग गई है’, सेंसर बोर्ड से नहीं मिली हरी झंडी, रिलीज टलने पर निराश हुईं कंगना रनौत
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) की रिलीज टल गई है. यह मूवी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी. ‘इमरजेंसी’ फिल्म के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से जमकर विरोध हो रहा है. इस बीच सेंसर बोर्ड (सेंट्र्ल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) से अभी फिल्म को हरी झंडी नहीं मिली है. अब इस मामले में कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है. उनका कहना है कि वह किसी भी हाल में अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को रिलीज करेंगी. चाहे उसके लिए उन्हें कोर्ट का दरवाजा क्यों न खटखटाना पड़े.
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर लगी रोक को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘मेरी फिल्म पर ही इमरजेंसी लग गई है. बहुत निराशाजनक स्थिति है. मैं बहुत ज्यादा निराश हूं अपने देश से और जो भी हालात हैं.’
सेंसर बोर्ड से नहीं मिला सर्टिफिकेटकंगना रनौत का कहना है कि उन्हें अलग-थलग किया जा रहा है. उन्होंने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में जिन घटनाओं को दिखाया है, वो मधुर भंडारकर की पॉलिटिकल-थ्रिलर ‘इंदू सरकार’ और मेघना गुलजार की ‘सैम बहादुर’ जैसी फिल्मों में पहले ही दिखाया जा चुका है. कंगना रनौत ने बताया कि उन्होंने पहले ही सीबीएफसी से अपनी फिल्म को सर्टिफाइड करा लिया था, लेकिन कई याचिकाओं की वजह से ‘इमरजेंसी’ का सर्फिफिकेशन रोक लिया गया.