कानूनी पचड़े में फंसी कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’, राइटर ने भेजा लीगल नोटिस, लगाए कई गंभीर आरोप

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ एक बार फिर विवादों में घिर गई है. राइटर कूमी कपूर ने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कूमी कपूर ने मणिकर्णिका फिल्म्स को लीगल नोटिस भेजा है और दावा किया है कि कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस ने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म की टीम ने उनके नाम का दुरुपयोग किया है और दावा किया कि यह फिल्म उनकी किताब ‘द इमरजेंसी: ए पर्सनल हिस्ट्री’ पर आधारित है.
कहानी में बदलाव करने का आरोपकूमी कपूर ने कहा, ‘मेरी बेटी वकील है, इसलिए उनकी सलाह पर मैंने दो क्लॉज शामिल की थीं. मेकर्स को फिल्म बनाने की पूरी आर्टिस्टिक फ्रीडम थी, लेकिन कुछ भी ऐसा नहीं बदला जाना चाहिए, जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध ऐतिहासिक तथ्यों के विपरीत हो.’
राइटर ने भेजे दो लीगल नोटिस उन्होंने बताया, ‘कॉन्ट्रैक्ट में यह भी कहा गया था कि फिल्म के प्रचार के लिए राइटर के नाम और किताब का उपयोग पहले से बिना लिखित सहमति के नहीं किया जा सकता. मैं उस समय गोवा में थी और फिल्म नहीं देखी थी, यह मानते हुए कि वे कॉन्ट्रैक्ट को फॉलो करेंगे. लेकिन वे अभी भी दावा कर रहे हैं कि फिल्म किताब पर आधारित है.’ राइटर ने खुलासा किया कि उन्होंने दो नोटिस भेजे हैं, लेकिन अब तक न तो कंगना और न ही उनके प्रोडक्शन हाउस ने इस पर कोई प्रतिक्रिया आई है.
सिर्फ 5 करोड़ में बनी वो फिल्म, जिसने हिला दी थी सुपरस्टार की बादशाहत, 7 गुना मुनाफा कमाकर बनी BLOCKBUSTER
तथ्यों के साथ हुई छेड़छाड़कूमी कपूर ने कहा कि अग्रीमेंट पर साइन करने के दौरान उन्हें बताया गया था कि उनकी किताब में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित एक विशेष चैप्टर का ही फिल्म में रेफरेंस दिया जाएगा. हालांकि, जब उन्होंने देखा कि फिल्म का टाइटल उनकी किताब के नाम से काफी मिलता-जुलता है, तो वह हैरान रह गईं. लीगल नोटिस में उन्होंने यह भी दावा किया कि कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में कई गलतियां हैं. कूमी कपूर ने कहा, ‘फैक्ट यह है कि इमरजेंसी तब तक नहीं हटाई गई थी, जब तक कि इंदिरा गांधी ने मार्च 1977 में आम चुनाव नहीं हारी थी.’
राइटर ने मांगा मुआवजाकूमी कपूर ने फिल्ममेकर्स के लापरवाह और इललीगल बिहेवियर की वजह से उनके रिप्युटेशन, इमोशनल और फाइनेंशियल नुकसान के लिए तुरंत मुआवजे की मांग की है. उन्होंने नोटिस में कहा कि, ‘यदि आप अनुपालन करने में विफल रहते हैं, तो फिर हमारी क्लाइंट अपने अधिकारों के इस गंभीर उल्लंघन के लिए कानूनी कार्यवाही शुरू करने का अधिकार रखती है.’
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनी फिल्म बताते चलें कि 17 जनवरी को रिलीज हुई ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म का डायरेक्शन भी किया है. इसकी कहानी साल 1975 से लेकर साल 1977 तक इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए 21 महीने की इमरजेंसी पर आधारित है. इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर जैसे सितारे नजर आए थे.