Emerging Asia Cup: रमनदीप की आतिशी पारी बेकार, भारत को हराकर अफगानिस्तान फाइनल में पहुंचा
नई दिल्ली. भारत का इमर्जिंग टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने भारत को 20 रन से हरा दिया. रमनदीप सिंह की आतिशी पारी के बावजूद भारतीय टीम हाई स्कोरिंग मुकाबले में अफगान लड़ाकों से हार गई. तिलक वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लीग स्टेज में अपने सभी तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश की थी. फाइनल श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 27 अक्टूबर को खेला जाएगा.
अफगानिस्तान की ओर से रखे गए 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 7 विकेट पर 186 रन ही बना सकी. भारत की ओर से रमनदीप सिंह ने 34 गेंदों पर ताबड़तोड़ 64 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. निशांत संधू ने 13 गेंदों पर 23 रन बनाए वहीं आयुष बदोनी 24 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए. ओपनर प्रभसिमरन सिंह 19 और कप्तान तिलक वर्मा 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
अफगानिस्तान ने 4 विकेट पर 206 रन बनाएइससे पहले, अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 206 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. सदिकुल्लाह अटल ने सर्वाधिक 83 रन बनाए जबकि ओपनर जुबैद अकबरी ने 64 रन का योगदान दिया. करीम जनत 20 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से रसिख सलाम ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए. पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल का टिकट कटाया. भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन एक ही दिन दोनों टीमें अपना अपना सेमीफाइनल मैच हार गईं. टीम इंडिया अजेय रहते हुए अंतिम 4 में पहुंची थी. उसने अपने सभी तीनों ग्रुप मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. तिलक की कप्तानी वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में बड़े स्कोर के दबाव में आ गई.
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 23:28 IST