Rajasthan
Emerging new destinations of the country changed the Tourism | World Tourism Day : टूरिज्म का नया दौर…देश के उभरते नए स्थलों ने बदला पर्यटन का भूगोल
जयपुरPublished: Sep 27, 2023 11:31:44 pm
स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, जटायु पार्क या हाल ही मध्यप्रदेश में शंकराचार्य की प्रतिमा हो, सभी ने निर्माण के नए प्रतिमान गढ़े हैं।
कोल्लम जिले के चदयामंगलम गांव की पहाडिय़ों में बना है जटायु पार्क।
नई दिल्ली. पर्यटन उद्योग किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। देश में पिछले दो दशक में कई ऐसे स्थल विकसित हुए हैं, जो पर्यटन की दृष्टि से तेजी से पहचान बना रहे हैं। स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, जटायु पार्क या हाल ही मध्यप्रदेश में शंकराचार्य की प्रतिमा हो, सभी ने निर्माण के नए प्रतिमान गढ़े हैं। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में वॉर मेमोरियल और प्रधानमंत्री संग्रहालय भी नए पर्यटन स्थलों के रूप में उभरे हैं। यहां जानिए ऐसे ही कुछ स्थलों के बारे में जहां आप भी परिवार सहित घूमने जा सकते हैं।