Selina Jetly के भाई Vikrant की विदेश में गिरफ्तारी पर भावुक पोस्ट

Last Updated:November 24, 2025, 10:41 IST
एक्ट्रेस सेलिना जेटली इन दिनों गहरे दर्द से गुजर रही हैं. उनके भाई और रिटायर्ड मेजर विक्रांत जेटली को विदेश में अगवा हुए 444 दिन हो चुके हैं, और इसी पीड़ा को सेलिना ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए सबके सामने रखा है.
ख़बरें फटाफट
भाई को देखने के लिए तरस गईं एक्ट्रेस
नई दिल्ली. बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली इन दिनों बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उनके बड़े भाई, रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली को विदेश में अगवा हुए 444 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. इस दर्द को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए शेयर किया है.
सेलिना ने हाल ही में अपने भाई, मेजर (सेवानिवृत्त) विक्रांत कुमार जेटली के लिए एक लंबा नोट लिखा है. उन्होंने बताया कि उनके भाई को हिरासत में लिए हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है. उन्होंने बताया कि वह वह काफी समय से डरी हुई हैं. सेलिना ने आगे कहा कि उन्हें अपने भाई की बहुत याद आती है और वे उसकी आवाज सुनने और उसका चेहरा देखने के लिए तरस गई हैं.
पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द
सेलिना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा कि उनके भाई को एक साल से भी ज्यादा समय से बंदी बनाकर रखा गया है. उन्होंने बताया कि ‘जंग के मैदान से जेल की कोठरी तक… मेरे भाई को अगवा हुए 1 साल, 2 महीने, 17 दिन हो गए हैं. यानी 444 दिन, 10,632 घंटे, 6,37,920 मिनट. पहले आठ महीने उन्हें अकेले कैद रखा गया, फिर उन्हें मिडिल ईस्ट की किसी जगह हिरासत में ले जाया गया. मैं बस उनकी आवाज और चेहरा देखने का इंतजार कर रही हूं.
View this post on Instagram



