Emphasis On Increasing AGIL Exports – एजीआइएल का निर्यात बढ़ाने पर जोर

216 करोड़ का निर्यात

अहमदाबाद. एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड (एजीआइएल) चीन विरोधी भावना, अमेरिका में निर्यात पर कम शुल्क, यूरोप, ब्रिटेन और मध्य पूर्व से मजबूत निर्यात ओर्डर्स के दम पर निर्यात कारोबार बढ़ रही है। 2021-22 में कंपनी को लगभग 350-400 करोड़ का निर्यात कारोबार होने की उम्मीद है। वर्तमान में 100 देशो में अपने व्यापार नेटवर्क को विस्तार कर 120 देशों में करने का लक्ष्य है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कंपनी ने 216 करोड की समेकित निर्यात बिक्री दर्ज की है। एशियन ग्रेनिटो के अध्यक्ष कमलेश पटेल ने कहा, कोविड की चुनौतियों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मांग बहुत मजबूत बनी हुई है। अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन और मध्य पूर्व के बाजारों से मजबूत निर्यात ओर्डर्स के कारण उद्योग के सभी बड़े खिलाड़ी वर्तमान में 80-85 फीसदी की क्षमता पर काम कर रहे हैं। एशियन ग्रेनिटो के सभी संयंत्र वर्तमान में 95 फीसदी से अधिक क्षमता उपयोग पर काम कर रहे हैं। वैश्विक सिरेमिक टाइल उत्पादन के 12.90% उत्पादन के साथे विश्व स्तर पर भारत दूसरे स्थान पर है।