Live in partner attacked with knife, stabbed on cheek and neck | लिव इन पार्टनर पर चाकू से हमला, गाल और गर्दन पर किए वार
जयपुरPublished: Jul 07, 2023 09:43:19 pm
जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में लिव इन पार्टनर पर चाकू से हमला करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
लिव इन पार्टनर पर चाकू से हमला, गाल और गर्दन पर किए वार
जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में लिव इन पार्टनर पर चाकू से हमला करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
अभिषेक शिवहरे एसीपी (मानसरोवर) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इशरार शाह जीरापुरा राजगढ़ का रहने वाला है। शिवहरे ने बताया कि इस संबंध में महिला ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 6 साल पहले वह इशरार शाह नामक व्यक्ति के साथ भाग कर गई थी। तब से लेकर अब तक वह मध्यप्रदेश के गांव जीरापुरा राजगढ़ में रह रही है। 4 जुलाई को वह मानसरोवर में रहने वाले अपने पिता से मिलने आई थी। उसके साथ इशरार भी आया था। पीड़िता का कहना है कि इशरार उसे जातिसूचक शब्दों से संबोधित करता है, जिसका उसने कई वार विरोध भी किया।