माउंट आबू में होटल से लौट रहा था कर्मचारी, भालुओं के झुंड ने कर दिया हमला, फिर जो हुआ….वह डराने वाला है

Last Updated:April 07, 2025, 08:15 IST
माउंट आबू में होटल स्टर्लिंग के पास, अपने क्वार्टर की ओर लौट रहे कर्मचारी पर अचानक भालुओं के झुंड ने हमला कर दिया, जिसके बाद कर्मचारी के चिल्लाने पर आसपास लोग इकट्ठा हो गए और भालुओं का झुंड भाग गया.X
कैमरे में कैद हुई घटना
हाइलाइट्स
माउंट आबू में होटल कर्मचारी पर भालुओं का हमलाचिल्लाने पर लोग इकट्ठा हुए, भालू भाग गएघायल कर्मचारी का ग्लोबल अस्पताल में इलाज जारी
सिरोही : राजस्थान के प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू में अब रात के समय निकलना खतरे से खाली नहीं है. सड़क पर कब जंगली जानवर आकर हमला कर दे, ये कह पाना मुश्किल है. ऐसी ही घटना कल रात होटल स्टर्लिंग के पास हुई. यहां होटल से अपने क्वार्टर की तरफ लौट रहे एक कर्मचारी पर भालुओं के झुंड ने हमला कर दिया. कुछ दूरी तक भालुओं ने पीछा करने के बाद कमर्चारी पर हमला कर दिया, लेकिन लोगों के चिल्लाने पर भालुओं का झुंड वहां से भाग गया. लोगों ने घायल कर्मचारी को ग्लोबल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार शुरू किया गया. ये पूरी घटना होटल में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
कैसे हुई पूरी घटनाजानकारी के अनुसार माउंट आबू शहर स्थित होटल स्टर्लिंग का कर्मचारी बूटा सइंग होटल से काम खत्म होने के बाद अपने क्वार्टर की तरफ लौट रहा था. तभी होटल के पार्किंग से 4 भालुओं का झुंड उसके पीछे दौड़ पड़ा. भालुओं को पीछा करते देखकर कर्मचारी डर गया और सड़क पर दौड़ने लगा, तभी कर्मचारी की चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए और भालू भी लोगों की आवाज सुनकर भाग गए. घटना में घायल बूट सिंह को ग्लोबल अस्पताल माउंट आबू में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है.
भोजन की तलाश में आ रहे भालू और लेपर्डमाउंट आबू हिल स्टेशन चारों तरफ से वाइल्डलाइफ सेंचुरी से घिरा हुआ है. गर्मियों में यहां के भालू भोजन की तलाश में रात में शहर की तरफ नजर आ रहे हैं. आपको बता दें, इससे पहले माउंट आबू शहर में एक लेपर्ड ने सड़क पर घूम रहे कुत्ते पर हमला कर उसका शिकार कर लिया था और एक गाय को भी घायल कर दिया था. वहीं, लगातार बढ़ रही इन घटनाओं से आमजन में डर बढ़ने लगा है. वन्यजीव प्रेमियों की मांग है कि इन वन्यजीवों के बढ़ते शहर में मूवमेंट को रोकने के लिए वन विभाग और प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने चाहिए, ताकि वन्यजीवों और आमजन की रक्षा हो सके.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 08:13 IST
homerajasthan
होटल से लौट रहा था कर्मचारी, भालुओं के झुंड ने कर दिया हमला, फिर ऐसे बचाई जान