Rajasthan
Employees angry breach promise of Gehlot government | गहलोत सरकार की वादाखिलाफी से कर्मचारियों में आक्रोश, 26 जुलाई को महासंघ ने बुलाई आपात बैठक
जयपुरPublished: Jul 18, 2023 08:37:47 pm
साढ़े चार साल के बाद भी गहलोत सरकार ने न तो कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर किया है और न हीं संविदा कर्मचारियों को नियमित किया है।
जयपुर। राज्य की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को लेकर कर्मचारी एक बार फिर आंदोलन की राह पर है। कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में कर्मचारियों से किए गए वादों को पूरा नहीं करने से राज्य कर्मचारियों में काफी नाराजगी है। अब सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई की रणनीति तैयार करने के लिए अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने 26 जुलाई को आपात बैठक बुलाई है।