Rajasthan
Employees pensioners will get increased dearness allowance January | कार्मिकों / पेंशनरों को जनवरी 2023 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा
जयपुरPublished: Jul 06, 2023 05:08:11 pm
प्रदेश में पांचवें वेतन आयोग के तहत कार्यरत कार्मिकों तथा पेंशनरों को जनवरी 2023 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा।
cm ashok gehlot
जयपुर। प्रदेश में पांचवें वेतन आयोग के तहत कार्यरत कार्मिकों तथा पेंशनरों को जनवरी 2023 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इसे जल्द लागू करेंगे।