कोटा थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, क्रेशर में ‘पिस’ गया ठेका मजदूर, देखकर कांप गए कर्मचारी

Last Updated:March 03, 2025, 07:10 IST
Kota News : कोटा थर्मल पावर प्लांट में रविवार को एक मजदूर अचानक कोयला पीसने वाले क्रेशर में गिर गया. इससे मजदूर के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए. हादसा होते ही अन्य मजदूरों ने वहां बवाल मचा दिया. पुलिस ने बड़ी मु…और पढ़ें
मृतक मजदूर हेमराज गोस्वामी अरनिया का रहने वाला था.
हाइलाइट्स
कोटा थर्मल पावर प्लांट में मजदूर की दर्दनाक मौत.मजदूर क्रेशर में गिरकर टुकड़े-टुकड़े हो गया.मजदूरों ने मुआवजा और कार्रवाई की मांग की.
कोटा. कोटा थर्मल पावर प्लांट में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. यह मजदूर प्लांट के कोयल पीसने के क्रेशर के अंदर गिर गया. इससे उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए. मजदूर की मौत के बाद उसके साथी भड़क उठे और उन्होंने वहां हंगामा मचा दिया. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को समझा बुझाकर शांत किया और शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. थर्मल के मजदूरों ने यूनिट के प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार थर्मल में रविवार को सामान्य दिनों की तरह कामकाज चल रहा था. उसी दौरान वहां कॉल हैंडलिंग प्लांट इलाके में काम कर रहा ठेका मजदूर हेमराज गोस्वामी (45) अचानक कोयला पीसने वाले क्रेशर के अंदर गिर गया. क्रेशर के अंदर गिरते ही हेमराज जोर से चीखा लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया. देखते ही देखते उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसा होते ही वहां हड़कंप मच गया. क्रेशर पर मजदूरों की भीड़ एकत्र हो गई.
मृतक मजदूर के परिजनों को मुआवजा देने की मांगथर्मल यूनिट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. हादसे की सूचना पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेशर से हेमराज का शव क्षत विक्षत शव बाहर निकलवाया. हेमराज अरनिया का रहने वाला था. थर्मल के ठेका कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि यूनिट प्रबंधन की लापरवाही से हेमराज की जान गई है. मजदूरों ने थर्मल के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक मजदूर के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.
थर्मल यूनिट प्रबंधन के हाथ पांव फूल गएमजदूरों के आक्रोश को देखते हुए एकबारगी यूनिट प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए. बाद में पुलिस अधिकारियों ने उनको जैसे-तैसे करके समझा बुझाकर शांत किया. पुलिस ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जाएगी. तब जाकर मजदूरों का गुस्सा शांत हुआ. बहरहाल वहां शांति बनी हुई है.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 07:10 IST
homerajasthan
कोटा थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, क्रेशर में ‘पिस’ गया ठेका मजदूर