चैंपियंस ट्रॉफी: कराची स्टेडियम में खाली सीटें, PCB की नाकामी

Last Updated:February 19, 2025, 16:03 IST
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच ले कराची के नेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हुआ आईसीसी को जिस बात का डर था वहीं हुआ. टॉस के वक्त जब ब्रॉडकास्टर का कैमरा स्टेडियम में घुमाया तो पूरा स्टेडियम खाली न…और पढ़ें
पाकिस्तान टीम को पहले ही मैच में फैंस ने दिया झटका , कराची स्टेडियम रहा खाली
हाइलाइट्स
कराची में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज खाली स्टेडियम में हुआ.पाकिस्तानी फैंस ने अपनी टीम से मुंह फेरा.आईसीसी को टूर्नामेंट के पहले दिन ही झटका लगा.
नई दिल्ली. तमाम पैंतरे, ताम-झाम और वाद-विवाद के बीच में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया. पहले ओपनिंग सेरमनी को टाला गया उसके बाद स्टेडियम की जिस तरह की तस्वीर सांमने आई उससे एक बात तो साफ हो गई कि पाकिस्तान में टूर्नामेंट कराने से आईसीसी क्यों कतरा रही थी और जिस बात को डर था वो टूर्नामेंट के पहले दिन हो गया .
लगभग 35 हजार दर्शको की क्षमता वाले कराची ने नेशनल स्टेडियम में बड़े जोश के साथ टीमें तो मैदान पर पहुंची पर मैदान पर पसरे सन्नाटे ने उनके जोश को ठंडा कर दिया. दोनों टीमों के कप्तान मिचेल सैंटनर और मोहम्मद रिजवान जब टॉस के लिए पिच पर पहुंचे तो ब्रॉडकास्टर का कैमरा गलती से स्टैंड की तरफ घूम गया और उसके बाद जो तस्वीर नजर आई उसको देखकर आईसीसी को भी करेंट लगा होगा.
स्टेडियम खाली कौन बजाएगा ताली ?
वनडे क्रिकेट की गिरती लोकप्रियता को बचाने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी को आईसीसी संजीवनी के तौर पर देख रही थी और उम्मीद कर रही थी कि पाकिस्तान के दर्शक बड़ी तादाद में स्टेडियम पहुंचेंगे पर जो पहले मैच में नजर आया वो हैरान करने वाला था. स्टेडियम में सिर्फ 4-5 हजार दर्शक थे और लगभग सारे स्टैंड खाली नजर आए. आमतौर पर जब होस्ट टीम खेल रही होती है तो अपनी टीम को देखने फैंस स्टेडियम आते है और मैदान हाउसफुल रहता है पर कराची में पाकिस्तान मैदान पर था पर दर्शको ने टीम से मुंह फेरे रखा. मजे की बात देखिए कि कुछ दिन पहले इन दो टीमों के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल खेला गया जिसको देखने वाले दर्शको की संख्या इस मैच से ज्यादा थी .
तैयारी अधूरी, कौन लेगा जिम्मेदारी
खाली स्टेडियम और फैंस के उत्साह में कमी ये दर्शाता है कि पाकिस्तान बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी को लोकप्रिय बनाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए. पाकिस्तान बोर्ड का सारा ध्यान इस बात की तरफ था कि कैसे आईसीसी से पैसे कैसे निकाले जाए. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान को कोरोड़ो रुपए दिए पर उसका इस्तेमाल बोर्ड ने कहां किया ये किसी को पता नहीं. आधे अधूरे स्टेडियम में मैच कराना और दर्शको के लिए बुनियादी सुविधाएं स्टेडियम में उपलब्ध ना करा पाना भी एक बड़ा कारण रहा जिसकी वजह से फैंस ने स्टेडियम से मुंह फेर लिया. दूसरी बड़ी वजह है उनके बडे़ खिलाड़ियों का लगातार खराब प्रदर्शन करना जिसकी वजह से भी लोग स्टेडियम जाने के नाम से कतरा रहे है. जिन हालातों में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हुआ और ये सिलसिला ऐसे ही बना रहा तो कोई बड़ी बात नहीं आगे से आईसीसी पाकिस्तान को कोई बड़ा टूर्नामेंट देने से पहले दस बार सोचे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 19, 2025, 15:55 IST
homecricket
पाकिस्तानी फैंस ने अपने ही खिलाड़ियों से फेर मुंह, ओपनिंग मैच, स्टेडियम खाली