Entertainment

दुश्मनों के काल बने इमरान हाशमी, फौजी बनकर ‘ग्राउंड जीरो’ में किया धांसू एक्शन, रिलीज होते ही छाया ट्रेलर

Last Updated:April 07, 2025, 20:41 IST

Emraan Hashmi Movie Ground Zero Trailer: इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर दर्शकों को पसंद आ रहा है. फिल्म की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है. एक्टर ने ‘ग्राउंड जीरो’ में BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर …और पढ़ेंदुश्मनों का काल बने इमरान हाशमी, फौजी बनकर 'ग्राउंड जीरो' में किया धांसू एक्शन

फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी.

हाइलाइट्स

इमरान हाशमी कीफिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर रिलीज हुआ.इमरान हाशमी BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के रोल में हैं.’ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

नई दिल्ली: इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ जंग के माहौल में बसी हिम्मत और बलिदान की एक अनसुनी कहानी है. पिछले कुछ दिनों से मेकर्स लगातार पोस्टर्स और टीजर के जरिए सस्पेंस बढ़ा रहे थे. अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. ‘ग्राउंड जीरो’ एक रियल मिशन से प्रेरित है, जिसे साल 2015 में BSF के पिछले 50 सालों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन के तौर पर सम्मानित किया गया था.

इमरान हाशमी असल जिंदगी के BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन दमदार है. ट्रेलर में उनका एक डायलॉग साफ बता देता है कि अब कहानी किस मोड़ पर जाने वाली है, ‘अब प्रहार होगा.’ एक ऐसा सिपाही जो अब और बर्दाश्त नहीं करेगा, बल्कि करारा जवाब देगा.

एक्शन-इमोशंस से भरपूर है ‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलरफिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन और इमोशंस से भरपूर है. इसमें कश्मीर के हालात को बड़े ही असरदार तरीके से दिखाया गया है. बैकग्राउंड म्यूजिक एकदम दमदार है, जो पूरे ट्रेलर की टेंशन और मिशन की सीरियसनेस को और बढ़ा देता है, बिना ज्यादा दिखाए ही बहुत कुछ महसूस कराता है. इमरान हाशमी एक दमदार बीएसएफ अफसर के रोल में पूरी तरह फिट बैठे हैं और साई तम्हणकर का किरदार भी सधा हुआ और इमोशनल कनेक्शन लिए हुए है.

फिल्म से बढ़ी दर्शकों की उम्मीदेंफिल्म का ट्रेलर खत्म हो जाने के बाद भी जो बात दिल-दिमाग में गूंजती रहती है, वो है उस अनजाने दुश्मन की ठंडी पर डरावनी आवाज, एक ऐसा खतरा जो दिखता नहीं, पर हर पल महसूस होता है. यही बात कहानी को और दिलचस्प और रहस्यमयी बना देती है. फिल्म ‘लक्ष्य’ जैसे दमदार फिल्म देने वाले प्रोड्यूसर्स की अगली पेशकश है- ‘ग्राउंड जीरो’, जिससे अब दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई है.

25 अप्रैल को रिलीज होगी ‘ग्राउंड जीरो’फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ एक्सेल एंटरटेनमेंट का दमदार प्रोजेक्ट है, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है. डायरेक्शन की कमान तेजस देवस्कर ने संभाली है. जबकि फिल्म को कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी. सिधवानी, अर्हन बगाटी, टेलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

First Published :

April 07, 2025, 20:40 IST

homeentertainment

दुश्मनों का काल बने इमरान हाशमी, फौजी बनकर ‘ग्राउंड जीरो’ में किया धांसू एक्शन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj