श्रीगंगानगर बॉर्डर पर संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा मिला, PIA और चांद-तारे के निशान से मचा हड़कंप

श्रीगंगानगर बॉर्डर पर संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा मिला, PIA और चांद-तारे के निशान से मचा हड़कंप
श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब घमुड़वाली थाना क्षेत्र के 30 एलएनपी इलाके में एक संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा मिला. यह गुब्बारा विक्रम माझु की ढाणी के पास पड़ा मिला, जिसे किसान ने सबसे पहले देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची घमुड़वाली पुलिस ने एएसआई श्योपत सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल का जायजा लिया और गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि गुब्बारा सफेद रंग का है और उसका आकार एयरप्लेन जैसा है. उस पर चांद-तारे के निशान बने हुए हैं और उर्दू में “PIA” लिखा हुआ है, जिससे मामले की संवेदनशीलता बढ़ गई है. पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना उच्च अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों को दी. फिलहाल जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
homevideos
श्रीगंगानगर बॉर्डर पर संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा मिला, PIA और चांद-तारे के निशान से मचा हड़कंप




