जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

Last Updated:March 27, 2025, 10:36 IST
Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. आतंकी चार दिन से छिपे हुए थे. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
हाइलाइट्स
कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी.आतंकी चार दिन से छिपे हुए थे.विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
जम्मू-कश्मीर में आज सुबह सुबह-सुबह ठांय-ठांय से हड़कंप मच गया. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आज यानी गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. ये आतंकी चार दिन से छिपे हुए थे. जैसे ही सुरक्षाबल उनके करीब पहुंची, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. फिलहाल, विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में कठुआ के हीरा नगर में गुरुवार सुबह मुठभेड़ हुई. यहां पिछले चार दिन से बड़े पैमाने पर आतंकवाद रोधी अभियान यानी सर्च ऑपरेशन जारी है. कितने आतंकी छिपे हैं, इसकी जानकारी नहीं है. अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जब सुरक्षाबलों का आतंकवादियों से सामना हुआ तो मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त बल भेजा गया है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. माना जा रहा है कि आतंकवादी उसी समूह का हिस्सा हैं, जो रविवार शाम जिले के हीरानगर सेक्टर में मुठभेड़ के बाद भाग निकला था.
आज क्या हुआ?सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद फायरिंग शुरू की. जवाबी कार्रवाई में आतंकियों ने भी गोलीबारी की, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. आस-पास के इलाकों को सील कर दिया गया है और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.
Location :
Jammu and Kashmir
First Published :
March 27, 2025, 10:17 IST
homenation
कश्मीर में सुबह-सुबह ठांय-ठांय, कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों में एनकाउंटर