मरुधरा की सियासत में भी भगवान राम की एंट्री, आमने-सामने हुए नेता Rajasthan By Elections pratap singh and gulabchand started war on the name of lord ram nodss– News18 Hindi

जयपुर. राजस्थान में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले ही सूबे की सियासत में एक बार फिर भगवान राम की एंट्री हो गई है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ओर से भगवान राम को लेकर की गई टिप्पणी पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया है. नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने वल्लभनगर में कहा था कि अगर बीजेपी नहीं होती तो भगवान राम समुद्र में होते. इस पर वल्लभनगर सीट के लिए कांग्रेस के प्रभारी और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज प्रेस वार्ता कर कहा कि राम के नाम पर सियासत करने वाली बीजेपी राम को ही समुंदर में फेंकने की बात कर रही है.
उन्होंने कहा कि जब नाश मनुष्य पर छाता है पहले विवेक मर जाता है. खाचरियावास ने कहा कि कटारिया ने राम भक्तों का अपमान किया है. जिन भगवान राम के नाम से बीजेपी तर गई उनके लिए कटारिया ऐसे शब्द बोल रहे हैं. वे कह रहे हैं कि नाली की बात मत करो, विकास की बात मत करो. हम राम के वंशज है. बीजेपी को जवाब देना होगा.
क्या राम से भी बड़े हो गए
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि क्या बीजेपी के नेता राम से भी बड़े हो गए हैं? उन्होंने कहा कि राम मंदिर बीजेपी सरकार का नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला है. बिना बीजेपी के भी भगवान राम की वहां पूजा होती थी. खाचरियावास ने कहा कि कटारिया ने पहले महाराणा प्रताप पर भी ओछी टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता को जवाब देना होगा.
सिर्फ चंदा जमा कर सकती है बीजेपी
उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ चंदा एकत्रित कर सकती है. आज बीजेपी भगवान राम से बढ़कर खुद को बता रही है. खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी चंदे का हिसाब दे या ना दे, नाली-सड़क बनवाए या ना बनवाए, लेकिन कम से कम भगवान राम का अपमान ना करें.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.