National

बिहार की इस सीट पर घमासान, नेताओं के बीच उतरा एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट, दिलचस्‍प मुकाबला – हिंदी

Loksabha Chunav 2024: बिहार की बक्‍सर लोकसभा सीट पर जहां एक ओर भाजपा ने यहां से निवर्तमान सांसद व केंद्र में मंत्री रहे अश्‍विनी चौबे का टिकट काटकर नए उम्‍मीदवार मिथिलेश तिवारी को मैदान में उतारा है, वहीं भाजपा से टिकट की आस लगाए एक पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने भी निर्दलीय ताल ठोंक कर मुकाबले को दिलचस्‍प बना दिया है. आनंद मिश्रा को एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट बताया जाता है और उनकी गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती थी. वह पुलिस की नौकरी से इस्‍तीफा देकर चुनाव मैदान में हैं.

Buxar Lok Sabha Election 2024: दो चुनाव से बीजेपी का है कब्‍जाबक्‍सर लोकसभा सीट पर पिछले दो चुनावों से भाजपा का कब्‍जा है. यहां वर्ष 2014 में बीजेपी ने अश्‍विनी चौबे को अपना उम्‍मीदवार बनाया था. वर्ष 2019 में भी वह यहां से प्रत्‍याशी थे. इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया. भाजपा ने यहां से मिथिलेश तिवारी को उम्‍मीदवार बनाया है. मिथिलेश तिवारी मूल रूप से गोपालगंज के रहने वाले हैं. ऐसे में विरोधी उनके बाहरी होने का मुद्दा जोर शोर से उठा रहे हैं. इतना ही नहीं अश्विनी चौबे समर्थक भी खफा बताए जा रहे हैं, वहीं मिथिलेश तिवारी जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हैं. मिथिलेश तिवारी का दावा है कि जनता एक बार फिर मोदी सरकार के लिए मतदान करने जा रही है और बक्‍सर में एक बार फिर से कमल खिलेगा.

Buxar Lok Sabha Seat 2024: बक्‍सर में चौतरफा मुकाबलाबिहार की बक्‍सर सीट पर मुकाबला दिलचस्‍प है. यहां बीजेपी और आरजेडी दोनों दलों ने अपने प्रत्‍याशी बदले हैं. भाजपा ने अश्‍विनी चौबे की जगह मिथिलेश तिवारी को उतारा है, तो आरजेडी ने जगदानंद सिंह की जगह उनके बेटे सुधाकर सिंह को टिकट दिया है. इन दो उम्‍मीदवारों के बीच ददन पहलवान भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. ददन पहलवान आरजेडी के समर्थक बताए जाते हैं उनके चुनाव लड़ने से यहां आरजेडी के वोट बैंक में सेंध लग सकती है. ऐसे में वह महागठबंधन के उम्‍मीदवार सुधाकर सिंह की मुश्‍किलें बढ़ा सकते हैं, वहीं उधर एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा बीजेपी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. आनंद मिश्रा बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं और असम में तैनात थे. वह वीआरएस लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं.

Buxar Lok Sabha Chunav 2024: क्‍या कहता है वोटों का गणितबक्‍सर लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी के अश्‍विनी चौबे को 473053 वोट मिले थे, जो कि कुल वोटों का 48.75% था. वहीं उनके प्रतिद्वंदी आरजेडी प्रत्‍याशी जगदानंद सिंह को 355444 यानि 36.63% वोट मिले. इसी तरह बसपा के सुशील कुमार सिंह को 80261 वोट मिले. कुल मिलाकर अश्‍विनी चौबे 117609 वोटों के अंतर से जीते थे.

Tags: 2024 Loksabha Election, Buxar lok sabha election, Buxar news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 10:41 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj