Health
newborn care in winter | जानिए सर्दियों में कितना होना चाहिए नवजात के कमरे का तापमान

जयपुरPublished: Dec 05, 2023 02:59:55 pm
सर्दी का मौसम धीरे—धीरे अपने रंग दिखाने लगा है। ऐसे में नवजात शिशु की ज्यादा देखभाल करने की जरूरत है। अक्सर अपने नवजात के लिए पैरेंट्स के पास कुछ खास प्रश्न होते हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में।
,,
सर्दी के मौसम में छोटे बच्चों को खास देखभाल की जरूरत होती है, खासतौर पर नवजात को। मौसम में बदलाव से बच्चों के बीमार पड़ने का जोखिम बढ़ जाता है। वायरल इंफेक्शन से लेकर एटोपिक डर्मेटाइटिस से बच्चे सर्दियों में परेशान होते हैं। बहुत ज्यादा सर्दी होने पर हाइपोथर्मिया होने का खतरा भी होता है। बेबी में रोग-प्रतिरोधक तंत्र विकासशील अवस्था में होता है। इसलिए बदलते मौसम में संक्रामक बीमारियों, विशेषकर वायरल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। त्वचा संबंधी समस्या एटोपिक डर्मेटाइटिस भी हो सकती है।