ENG vs WI: 156 KMPH की गेंद… मार्क वुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डाला सबसे तेज ओवर, बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England vs West Indies) के बीच दूसरा टेस्ट नॉटिंघम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 416 रन बनाए. वहीं, वेस्टइंडीज 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाकर 65 रन से पीछे चल रही है. मार्क वुड (Mark Wood) ने मैच के दिन गजब की गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए. मार्क ने खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की ओर से घर में सबसे तेज ओवर डालने का रिकॉर्ड बनाया है.
दूसरे दिन के खेल में मार्कवुड को गेंदबाजी करने के लिए बॉल दी गई. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में खतरनाक गेंदे डाली. मार्क ने एक के बाद लगातार तेज रफ्तार से गेंद डाली और अपना ओवर पूरा किया. ओवर की पहली गेंद की स्पीड 151.1 KMPH मापी गई. दूसरी गेंद 154.65 KMPH , तीसरी गेंद 152.88 KMPH , चौथा गेंद 148.06 KMPH , पांचवी गेंद 155.30 KMPH और छठी गेंद की स्पीड 153.20 KMPH मापी गई थी. यह उनका पहला और मैच का 10वां ओवर था.
मार्क यहीं नहीं रुके. उन्होंने अपना अगला ओवर इससे भी तेज डाला. इस ओवर में उन्होंने 156KMPH का आंकड़ा छू लिया. पहली गेंद 152 KMPH की स्पीड से डाली. दूसरी 149.66KMPH , तीसरी 152 KMPH , चौथी 154.49 KMPH , पांचवी 156.26 KMPH और छठी बॉल 151.27 KMPH की स्पीड से डाली. यह मैच का 12वां ओवर था.
वुड को इस समय दुनिया के सभी फॉर्मेट में सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक माना जाता है. उनकी सबसे तेज़ टेस्ट डिलीवरी 156.6 किलोमीटर प्रति घंटे की है. जो उन्होंने 2022 में मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ़ फेंकी थी. मार्क टेस्ट क्रिकेट के जाने माने गेंदबाज हैं. वे 35 मैचों में 100 से भी ज्यादा विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
Tags: England vs west indies, Mark Wood
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 14:47 IST