BJP’s attack on Gehlot government through public meetings | जनाक्रोश सभाओं के जरिए गहलोत सरकार की घेराबंदी, अलग-अलग जिलों में दिग्गजों की हुंकार
जयपुरPublished: Dec 28, 2022 11:40:18 am
भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सतीश पूनिया, गुलाब चंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़, कैलाश चौधरी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, किरोड़ी मीणा और घनश्याम तिवाड़ी आज अलग-अलग जिलों में जन सभाओं के जरिए गहलोत सरकार पर गरजेंगे

जयपुर। गहलोत सरकार के 4 साल के शासन को कुशासन बताते हुए प्रदेश भाजपा की ओर से शुरू की की गई जनाक्रोश यात्रा के दूसरे चरण में अब भाजपा जन सभाओं के जरिए राज्य की गहलोत सरकार को घेरने का काम कर रही है, साथ ही जनसभाओं के जरिए मतदाताओं की भी नब्ज टटोलने का काम किया जा रहा है। रथ यात्राओं के बाद अब अलग-अलग जिलों में भाजपा के दिग्गज नेता मैदान में उतरकर जन सभाओं के जरिए गहलोत सरकार के 4 साल के के दौरान बिगड़ती कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक दंगों, महिला अत्याचार, किसान कर्ज माफी, युवा बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर घेरने का प्रयास कर रहे हैं।