इंग्लैंड-पाकिस्तान को पटका…AUS को भी दिन में दिखाए थे तारे, WC में सुबह ये डार्क हॉर्स टीम करेगी शुरुआत
हाइलाइट्स
टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है.एक जून से वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है. अफगानिस्तान अपना पहला मैच युगांडा के खिलाफ खेलेगा.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप शुरू हुए तीन दिन हो चुके हैं. चौथे दिन यानी मंगलवार को एक ऐसी टीम अपना पहला मैच खेलने उतरेगी, जिसे टूर्नामेंट का डार्क हॉर्स माना जा रहा है. भारत में खेले गए 50 ओवरों के विश्व कप के दौरान इस टीम ने इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमों को पानी पिला दिया था. जी हां, हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान की. अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहे मौजूदा टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम राशिद खान की कप्तानी में मंगलवार को युगांडा (Afghanistan vs Uganda) के खिलाफ मैदान में उतरेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे से खेला जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स पर इस मैच का प्रसारण होगा.
अजय जडेजा की मेंटरशिप में छह महीने पहले अफगानिस्तान ने चौंका देने वाला प्रदर्शन किया था. तब अपने तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ उतरी थी. हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली उस टीम ने इंग्लैंड को 69 रन से मात दी तो ऐसा माना गया कि यह महज एक उलटफेर है. लेकिन अफगानिस्तान के धुरंधर यहीं नहीं रुके. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान को आठ विकेट से बुरी तरह रौंद दिया. फिर श्रीलंका को भी 7 विकेट से मात देकर हर किसी को यह बता दिया कि यह कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि अफगानिस्तान अपनी क्षमता से बड़ों-बड़ों को हराने की काबिलियत रखती है.
यह भी पढ़ें:- ‘आज दोपहर तीन बजे से…’, विरोट-धोनी के साथी ने क्रिकेट से लिया सन्यास, भारत के लिए कब खेला था आखिरी मैच?
ऑस्ट्रेलिया को दिन में दिखाई तारे! तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने महज 91 रन पर ही कंगारुओं के सात बल्लेबाजों को आउट कर दिया था. ऐसा माना जा रहा था कि अफगानिस्तान इस मैच को भी आसानी से जीत लेगी. हालांकि ग्लेन मैक्सवेन के करिश्माई दोहरे शतक ने तब बाजी पलट दी थी और अफगानिस्तान को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
अफगानिस्तान की टीम:रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खारोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक.
युगांडा की टीम:ब्रायन मसाबा (कप्तान), साइमन सेसाजी, रॉजर मुकासा, कॉसमास क्येवुता, दिनेश नकरानी, फ्रेड अचेलम, केनेथ वैसवा, अल्पेश रामजानी, फ्रैंक नसुबुगा, हेनरी सेन्योंडो, बिलाल हासुन, रॉबिन्सन ओबुया, रियाजत अली शाह, जुमा मियाजी और रौनक पटेल.
Tags: Afghanistan Cricket, Cricket news, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 17:41 IST