इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं

Last Updated:April 04, 2025, 17:48 IST
31 साल के गेंदबाज ओली स्टोन को चोट उनकी काउंटी टीम नॉटिंघमशर काउंटी के घरेलू सत्र शुरू होने से पहले अबुधाबी में टीम के प्रैक्टिस सत्र के दौरान लगी. वह भारत के खिलाफ जून में होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते…और पढ़ें
भारत इंग्लैंड सीरीज से पहले चोटिल हुआ तेज गेंदबाज.
हाइलाइट्स
ओली स्टोन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं.स्टोन को अबुधाबी में प्रैक्टिस के दौरान घुटने में चोट लगी.सर्जरी के बाद स्टोन 14 सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे.
नई दिल्ली. भारत के खिलाफ इस साल 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन चोटिल होने के कारण बाहर होने के कगार पर है. इस 31 साल के गेंदबाज को यह चोट उनकी काउंटी टीम नॉटिंघमशर काउंटी के घरेलू सत्र शुरू होने से पहले अबुधाबी में टीम के प्रैक्टिस सत्र के दौरान लगी. भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा चार अगस्त तक चलेगा.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के हवाले से शुक्रवार को बताया, ‘‘स्टोन को मार्च में नॉटिंघमशर के सत्र पूर्व अबुधाबी दौरे के दौरान उनके दाहिने घुटने में काफी तकलीफ हुई थी.’’ आईसीसी की इस रिपोर्ट के मुताबिक स्टोन का लक्ष्य अगस्त तक वापसी करने का है.
गौतम गंभीर को 120 मिलियन, रोहित-विराट को सिर्फ 7 करोड़, BCCI क्यों करता है भेदभाव?
उन्होंने कहा, ‘‘ स्कैन (जांच) से पता चला है कि सर्जरी की आवश्यकता है, जो इस सप्ताह के अंत में होगी. वह इस सर्जरी के कारण 14 सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे. वह इसके बाद रिहैबिलिटेशन के दौरान ईसीबी और नॉटिंघमशर दोनों की मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे.’’
स्टोन चोटिल सूची में टीम के दूसरे तेज गेंदबाज हैं. उनके साथी तेज गेंदबाज मार्क वुड इस साल की शुरुआत में चोटिल होकर बाहर हो गए थे. स्टोन ने अब तक पांच टेस्ट मैचों में 17 विकेट लिये है. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट 2024 में अगस्त-सितंबर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. अभी तक इंग्लैंड की टेस्ट टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन इसकी उम्मीद काफी कम है कि वह टेस्ट सीरीज खेले.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 04, 2025, 17:40 IST
homecricket
घुटने में लगी चोट, होगी सर्जरी, भारत इंग्लैंड सीरीज से पहले चोटिल हुआ बॉलर