इंग्लैंड ने एक दिन में ठोक दिए 400 रन, 3 बैटर्स ने 100+ स्ट्राइक रेट से बैटिंग की, पोप का शतक
नई दिल्ली. जेम्स एंडरसन के संन्यास के बाद पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे इंग्लैंड ने धमाकेदार आगाज किया है. मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन 416 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. इंग्लैंड को जिस बैजबॉल के चलते भारत में हार का सामना करना पड़ा था, उसने अब भी उसे नहीं छोड़ा है. इंग्लैंड का वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 86.1 ओवर में 400 रन बनाना इसका सबूत है.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ. ओपनर जैक क्राउली पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन दूसरे ओपनर बेन डकेट ने ओली पोप के साथ मिलकर ऐसा गेम दिखाया कि वेस्टइंडीज के हाथ से खेल लगभग निकल गया. 29 वर्षीय बेन डकेट ने बैजबॉल स्ट्रेटजी को मैदान पर उतारा और 59 गेंद पर 71 रन ठोक दिए. उन्होंने इस पारी में 14 चौके लगाए.
सूर्यकुमार से अय्यर तक… गौतम गंभीर ने कोच बनते ही दिखाया दम, बदल के रख दी पूरी भारतीय टीम
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए ओली पोप साथी डकेट के मुकाबले थोड़ा धीरे चले लेकिन पारी लंबी खेली. उन्होंने 167 गेंद पर 121 रन बनाए. ओली पोप ने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया. इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स (69) ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 104 गेंद पर 69 रन बनाए. क्रिस वोक्स ने 37 और जैमी स्मिथ व हैरी ब्रूक ने 36-36 रन की पारियां खेलीं.
इंग्लैंड के लिए तीन बैटर्स ने 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इन तीन बैटर्स में बेन डकेट (120.33) , हैरी ब्रूक (105.88) और शोएब बशीर (125.00) शामिल हैं. बशीर 4 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हुए. वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. हालांकि, वे काफी महंगे भी रहे और 15.3 ओवर में 98 रन लुटा बैठे. जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर और केवम हॉज ने दो-2 विकेट झटके.
Tags: Ben stokes, England vs west indies, West indies
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 05:46 IST