इंग्लैंड को मिलेगा नया कोच, ब्रेंडन मैकुलम की होने वाली है छुट्टी? ऑफर के इंतजार में ये दिग्गज

Last Updated:January 04, 2026, 18:46 IST
England Cricket Team Coach: एशेज 2025-26 में इंग्लैंड की हार के बाद टीम की कोचिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम को खूब आलोचना का शिकार होना अड़ा. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर एलिस्टर कुक ने टीम के कोच बनने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि, उन्होंने यह भी कन्फर्म किया कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से अभी उनका इस मामले में अभी कोई संपर्क नहीं हुआ है.
खतरे में मैकुलम की कुर्सी?
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम एशेज सीरीज हार गई. भले ही इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की, लेकिन पांच मैचों की इस सीरीज को मेहमान टीम ने शुरुआती तीन मुकाबलों के साथ ही गंवा दिया, क्योंकि उसे तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के इस प्रदर्शन के बाद टीम की कोचिंग पर को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. माना यह भी जा रहा है कि ब्रेंडन मैकुलम की कुर्सी को खतरा है. इस बीच पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने टीम के कोच बनने की इच्छा जताई है.
एलिस्टर कुक ने भविष्य में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कोच बनने की संभावना पर अपनी बात रखी. साल 2022 में क्रिस सिल्वरवुड के पद छोड़ने के बाद से ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच हैं, लेकिन उनके कार्यकाल में अब तक इंग्लैंड आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच सका है. पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल एथर्टन ने द टाइम्स में अपने कॉलम में लिखा कि कुक भविष्य में मैकुलम की जगह लेने के लिए एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं. हालांकि, कुक ने साफ तौर पर यह नहीं कहा कि वह हेड कोच बनना चाहते हैं या नहीं, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि अगर मौका मिला तो वह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए कुछ खास करना चाहेंगे.
खतरे में मैकुलम की कुर्सी?
मैकुलम के बाद एलिस्टर कुक बनेंगे कोच?TNT स्पोर्ट्स से बात करते हुए कुक ने कहा, ‘इस पर बस इतना ही कहूंगा कि उस लेख को 800 शब्दों का होना था. माइकल एथर्टन ने 600 शब्द लिख लिए थे और बाकी 200 शब्दों में उन्होंने मेरा नाम जोड़ दिया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी जिंदगी के किसी मोड़ पर क्या मैं इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जुड़ना चाहूंगा? हां, मैं जरूर चाहूंगा कि अगर मौका मिले तो मैं कुछ बदलाव ला सकूं.’ इंग्लैंड के एशेज में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद मैकुलम की कुर्सी खतरे में मानी जा रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव होते हैं तो क्या एलिस्टर कुक को कोच बनाया जाएगा?
एलिस्टर कुक इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
‘अभी तक कोई संपर्क नहीं’हालांकि, 41 साल के कुक ने यह भी साफ किया कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उनसे किसी भी कोचिंग भूमिका के लिए अब तक कोई संपर्क नहीं किया है. कुक ने कहा, ‘अभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों में हैं. फिलहाल मुझसे किसी ने कोई बात नहीं की है. बिल्कुल भी नहीं. आगे क्या होता है, देखते हैं.’ बता दें कि एलिस्टर कुक को इंग्लैंड के सबसे महान क्रिकेटरों में गिना जाता है. उन्होंने 161 टेस्ट मैचों में 12472 रन बनाए, जो इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा हैं. उनके नाम 33 टेस्ट शतक भी दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए लगातार 159 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड भी बनाया. कुक ने 59 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की और कई यादगार जीतों में अहम भूमिका निभाई. साल 2019 में क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उन्हें ‘सर’ की उपाधि दी गई.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 04, 2026, 18:46 IST
homecricket
इंग्लैंड को मिलेगा नया कोच,मैकुलम की होने वाली है छुट्टी? दिग्गज ने जताई इच्छा



