पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम का ऐलान, 7 तेज गेंदबाज और 4 स्पिनर, कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी

नई दिल्ली. पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है. चोट की वजह से श्रीलंका सीरीज से बाहर रहने वाले कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हुई है. वहीं अनुभवी स्पिनर जैक लीच ने भी टेस्ट टीम में वापसी की है. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 7 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी. मुल्तान, कराची और रावलपिंडी को इन मुकाबलों की मेजबानी करनी है.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि पाकिस्तान के दौरे पर टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स के हाथों में होगी. हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से वो श्रीलंका के खिलाफ खेली गई हालिया तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे. ओली पोप ने उनकी जगह पर कप्तानी की थी.
Happy with our squad?
#PAKvENG | #EnglandCricket pic.twitter.com/VBAryp083p
— England Cricket (@englandcricket) September 10, 2024