इंग्लिश बोर्ड ब्रेंडन मैकुलम को कर सकता है बाहर, कब आएगा गौतम गंभीर का नंबर?

Last Updated:January 06, 2026, 19:13 IST
ऑस्ट्रेलिया में चल रही एशेज सीरीज़ में इंग्लैंड के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम की नौकरी खतरे में पड़ती नज़र आ रही है. बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मैदान के अंदर और बाहर, दोनों ही जगहों पर विवादों में घिरी रही है.
एशेज के बाद इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम के भविष्य का फैसला करेगा ईसीबी
नई दिल्ली. इन दिनों वर्ल्ड क्रिकेट में दो कोच और उनकी सोच चर्चा का विषय बने हुए है. एक इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम जिनकी कोचिंग में लगातार टीम हार रही है वहीं दूसरी तरफ इंडिया के कोच गौतम गंभीर है जो अपने अजीबोगरीब प्रयोगों से टीम को नुकसान पहुंचा रहे है. सवाल बड़ा ये है कि इस तरह के स्टाइल को कोई कब तक बर्दाशत कर पाएगा.
ऑस्ट्रेलिया में चल रही एशेज सीरीज़ में इंग्लैंड के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम की नौकरी खतरे में पड़ती नज़र आ रही है. बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मैदान के अंदर और बाहर, दोनों ही जगहों पर विवादों में घिरी रही है. अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मैकुलम को अल्टीमेटम दिया है और यदि वह उचित प्रतिक्रिया देने में असफल रहते हैं तो उन्हें पद से हटा दिया जाएगा.
क्या इंग्लैंड के कोच पद से हटाए जाएंगे मैकुलम?
सूत्रों के अनुसार,ईसीबी चाहता है कि मैकुलम इंग्लैंड टीम के माहौल और संस्कृति में बड़े बदलाव करें. रिपोर्ट में कहा गया है कि एशेज के बाद होने वाली समीक्षा में कप्तान बेन स्टोक्स की राय यह तय करेगी कि पूर्व न्यूजीलैंड क्रिकेटर मैकुलम को कोच के पद पर बनाए रखा जाएगा या नहीं. बोर्ड द्वारा सुझाए गए ये बड़े बदलाव इंग्लैंड टीम में अधिक पेशेवर रवैया लाने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं. यह उल्लेखनीय है कि बेन स्टोक्स ने मैकुलम का समर्थन किया है. हाल ही में इंग्लैंड कप्तान ने कहा था कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वह और मैकुलम मिलकर भविष्य में इंग्लैंड क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए सही लोग हैं.
कप्तान कोच के साथ
स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट से पहले कहा था कि उनके मन में कोई संदेह नहीं है कि ब्रेंडन और मैं निकट भविष्य में इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सही लोग हैं. ब्रेंडन के साथ काम करने का मेरा अनुभव शानदार रहा है. मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई और है जिसके साथ मैं इस टीम को मौजूदा स्थिति से और ऊंचाइयों तक ले जा सकता हूं. इंग्लैंड ने रिकॉर्ड 11 दिनों में एशेज सीरीज़ गंवा दी और अब तक सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है. टीम को लगातार तीन टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उसने 5000 से अधिक दिनों बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर चौथे टेस्ट में जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज़ हार इंग्लैंड की WTC 2025/27 फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को भी गंभीर खतरे में डाल सकती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 06, 2026, 19:13 IST
homecricket
इंग्लिश बोर्ड ब्रेंडन मैकुलम को कर सकता है बाहर, कब आएगा गौतम गंभीर का नंबर?



