Rajasthan
Weather Update Heavy Rain In Rajasthan: Today IMD Alert Thousands Fish Came With Rain Water | Heavy Rain Alert: राजस्थान में तूफानी बारिश के बाद जमकर बरसी मछलियां… सवेरे लोग जागे तो सड़कों पर दौड़ लगाती दिखीं
जयपुरPublished: Jun 28, 2023 09:04:17 am
गांव के नजदीक ही एक कच्चा तालाब है जहां पर मछलियां बड़ी संख्या में है।
fish
जयपुर
राजस्थान में मानूसन की धमाकेदारी एंट्री हो चुकी है। करीब आधे राजस्थान में बारिश ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब बाकि के जिलों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी हैं। राजस्थान में आज दस से भी ज्यादा जिलों में तेज बारिश के अलर्ट है। आधे से ज्यादा राजस्थान में सवेरे से ही बादलों का डेरा है। कुछ जिलों में देर रात भी बारिश का दौर चला है। राजस्थान के नागौर जिले में भी देर रात बारिश का दौर चला है। बारिश के दौरान ऐसा मामला सामने आया है जो आज तक नहीं आया।