IPL Mini Auction 2023: 16 करोड़ में बिके निकोलस पूरन तो फैंस ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल, देखें रिएक्शन

हाइलाइट्स
निकोलस पूरन को लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा
16 करोड़ रुपए की बड़ी रकम देकर टीम में किया शामिल
मिनी ऑक्शन के बाद फैंस ने निकोलस पूरन को किया ट्रोल
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ रूपए की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है. वह इस साल मिनी ऑक्शन में चौथे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे. हालांकि, लखनऊ का यह काफी चौंकाने वाला फैसला था. फैंस को भी सोशल मीडिया पर यह पसंद नहीं आ रहा. मिनी नीलामी के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स की बौछार की है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने किया था रिलीज:
निकोलस पूरन पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे. हैदराबाद ने उन्हें 10.75 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण हैदराबाद ने उन्हें इस साल रिलीज करने का फैसला किया.
ये रहे कुछ फैंस के रिएक्शन:
22 गेंद 1 रन…फिर नहीं चला विराट कोहली का बल्ला, सस्ते में आउट
VIDEO: सुनील गावस्कर ने दी सौरव गांगुली को धमकी, कहा- अब तुम BCCI अध्यक्ष…
निकोलस पूरन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कुल 47 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उन्होंने 44 पारियों में 26.06 की औसत से 912 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में 151.24 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. बता दें कि पूरन के नाम आईपीएल में चार अर्द्धशतक दर्ज है.
टी20 विश्व कप में पूरन की टीम हो गई थी बाहर:
टी20 विश्व कप में निकोलस पूरन की अगुआई में ग्रुप स्टेज मुकाबले में वेस्टइंडीज को अपने तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था. आयरलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया था. इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow Super Giants, Nicholas Pooran, West indies
FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 19:51 IST