Entertainment News Live Updates: कोविड-19 से स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटीं एक्ट्रेस तबस्सुम

होशांग ने कहा, ‘अपने फैंस के प्यार और आशीर्वाद से तबस्सुम गोविल की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई और वे घर लौट आई हैं. उन्होंने कोरोना वायरस को हरा दिया और योद्धा की तरह घर लौट आई हैं. ईश्वर महान है.’
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और नए- नए अंदाज में पोस्ट शेयर करती दिखाई देती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने काम को लेकर एक खास बात कही है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो काफी गंभीर दिखाई दे रही हैं. मलाइका अरोड़ा ने फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि, ‘तैयार हो जाओ वर्क फ्रॉम होम.’ वहीं, टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उनके वेकेशन के दिनों का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह रंग बिरंगी टू पीस बिकिनी पहनकर समुद्र किनारे दौड़ती हुई नज़र आ रही हैं. इस वीडियो के नीचे दृष्टि ने काफी मजेदार कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस लिखती हैं, ‘घर भागो भाई, कर्फ्यू है.’