Rajasthan
मचकुंड धाम में बोटिंग से 108 मंदिरों के दर्शन, श्रद्धालुओं में उत्साह – हिंदी

श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात: मचकुंड धाम में शुरू हुई बोटिंग सुविधा
Machkund Dham Boating: मचकुंड धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब दर्शन का अनुभव और भी खास होने जा रहा है. सरोवर में शुरू की गई बोटिंग सुविधा से भक्त जलमार्ग से चारों ओर बने 108 मंदिरों को एक साथ निहार सकेंगे. इससे न केवल दर्शन सरल होंगे बल्कि आध्यात्मिक शांति का अनोखा अनुभव भी मिलेगा. यह पहल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय पर्यटन को नई पहचान देगी. बोटिंग सुविधा से बुजुर्ग, बच्चे और दूर से आने वाले श्रद्धालु बिना अधिक थकान के मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे.
homevideos
श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात: मचकुंड धाम में शुरू हुई बोटिंग सुविधा




