क्रिकेट मैच व साफा प्रतियोगिता में पर्यटकों का उत्साह

Last Updated:November 03, 2025, 20:37 IST
अजमेर के विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले में इस बार परंपरा, रंग और संस्कृति का जीवंत संगम देखने को मिला. सोमवार को मेले में लगान थीम पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय टीम ने विदेशी टीम को मात दी. इसके बाद साफा बांधने और तिलक प्रतियोगिता ने भी दर्शकों का मन मोह लिया, जिसमें अर्जेंटीना के कपल पाब्लो और कोस्टा ने प्रथम स्थान हासिल किया. देसी और विदेशी सैलानी यहां राजस्थान की लोकसंस्कृति का भरपूर आनंद उठाते नजर आए.
ख़बरें फटाफट
अजमेर. विश्व प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला इस बार रंग, परंपरा और संस्कृति का जीवित संगम बना हुआ है. रोजाना पुष्कर मेले में कई प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को पुष्कर मेले में लगान थीम पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसने देसी और विदेशी पर्यटकों के बीच खास आकर्षण पैदा किया. इस दौरान पूरा माहौल फिल्मी हो गया, मानो लगान फिल्म का कोई दृश्य जीवंत हो उठा हो.
मैच की शुरुआत में विदेशी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 104 रन बनाए. विदेशी खिलाड़ियों ने शानदार चौके-छक्कों की बारिश कर माहौल को रोमांचक बना दिया. वहीं, भारतीय टीम ने जोश और उत्साह से लबालब प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर 3 गेंद में ही 105 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली. मैच खत्म होते ही मैदान में मौजूद देसी और विदेशी सैलानियों ने एक-दूसरे को बधाई दी और भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाया.
साफा बांधने और तिलक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया
क्रिकेट मैच के बाद कार्यक्रम का रोमांच यहीं खत्म नहीं हुआ. मैदान में ही साफा बांधने और तिलक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों ने भाग लिया. पारंपरिक राजस्थानी संस्कृति के इस अनोखे संगम में विदेशी प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगे साफों के साथ अपनी क्रिएटिविटी और उत्साह का परिचय दिया. इस प्रतियोगिता में अर्जेंटीना से आए कपल पाब्लो और कोस्टा ने पहला स्थान हासिल किया. दोनों ने मात्र 15 सेकंड में साफा बांधकर सभी को चौंका दिया. मंच पर जब उन्हें विजेता घोषित किया गया, तो दर्शकों ने तालियों और जयकारों से उनका स्वागत किया. पुष्कर मेले की यह झलक सांस्कृतिक एकता और पारंपरिक उत्सव की भावना को जीवंत करती नजर आई. देसी और विदेशी सैलानियों ने यहां न केवल मनोरंजन किया, बल्कि राजस्थान की लोकसंस्कृति का भी भरपूर आनंद उठाया, यह अनोखा आयोजन पुष्कर मेले के आज के दिन को यादगार बना दिया.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 20:37 IST
homerajasthan
पुष्कर मेले में देखने मिला क्रिकेट मैच व साफा प्रतियोगिता में लोगों का उत्साह
 


