Entrepreneurs should use social media like this for strong presence | दमदार उपस्थिति के लिए उद्यमी ऐसे करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल : अली हाजी मोहम्मदी
सोशल मीडिया केवल एंटरटेनमेंट न होकर बहुत कुछ है। अगर आप उद्यमी हैं तो इससे दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए पेशवराना तरीके से भी अपनी अलग पहचान बना सकते हैं।
जयपुर
Published: February 10, 2022 12:40:56 am
जयपुर। सोशल मीडिया केवल एंटरटेनमेंट न होकर बहुत कुछ है। अगर आप उद्यमी हैं तो इससे दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए पेशवराना तरीके से भी अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। यहां अहम सवाल यह है कि इस काम को कैसे करें। इस बिंदु पर गौर फरमाना जरूरी है। सोशल मीडिया विशेषज्ञ (social media specialist) अली हाजी मोहम्मदी (Ali Haji Mohammadi) ने बताए टिप्स।
दमदार उपस्थिति के लिए उद्यमी ऐसे करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल : अली हाजी मोहम्मदी,दमदार उपस्थिति के लिए उद्यमी ऐसे करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल : अली हाजी मोहम्मदी
निरंतरता जरूरी
सोशल मीडिया (social media) पर सफल होना है तो इसकी पहली शर्त यह है कि नियमित रूप सामग्री पोस्ट करें। चाहे वह ट्वीटर, फेसबुक हो या इंस्टाग्राम रील या पोस्ट। यानि सोशल मीडिया पर सभी से इंटरेक्टिव होने के लिए ऐसा करना होगा। इससे आप अपने पसंद के लोगों तक पहुंच बना पाएंगे।
चाहे आप कुछ भी पोस्ट करें, उसका आकर्षक होना पहली शर्त है। आकर्षक यानि जिसे लोग पसंद करें, उसमें नयापन के साथ तार्किक और जानकारी पर आधारित हो। नियमित रूप से एक्टिव रहने की जरूरत है। कंटेंट असाधारण होना चाहिए। आप जो भी पोस्ट करें, उसके बारे में हमेशा चूजी और गंभीर बने रहें। हर किसी को दूसरों से अलग दिखाना होता है। अलग पहचान बनाने के लिए इस बात का ख्याल रखना जरूरी है। लोगों को टैग करने से आपकी सामग्री आसानी से दिखाई देती है। ऐसा करने पर अधिक से अधिक लोग आपकी सामग्री के बारे में जानना चाहेंगे। सोशल मीडिया पर लोग कहानियों को सुनना पसंद करते हैं। इसलिए अपनी बात को एक कहानी के फार्मेट में प्रस्तुत करें।
सोशल मीडिया पर दर्ज कराएं अपनी पहुंच
हमेशा याद रखें कि आपके द्वारा पोस्ट की जाने वाली सामग्री चयनित दर्शकों से संबंधित होनी चाहिए। दर्शकों द्वारा अच्छी तरह से प्राप्त होनी चाहिए। इसके साथ ही जब आप पोस्ट कर रहे हों तो सभी सोशल मीडिया पोर्टल्स पर मौजूद रहने की कोशिश करें। इससे आपकी प्रोफाइल को प्रासंगिकता मिलती है।
अगली खबर