Rajasthan
Entry fee will be charged in City Park from next month | अगले महीने से सिटी पार्क में लगेगा प्रवेश शुल्क
जयपुरPublished: Jan 24, 2023 11:19:31 am
सुबह-शाम घूमने वालों को मिलेगी राहत

सिटी पार्क।
जयपुर. मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में जल्द ही प्रवेश शुल्क लगेगा। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि शुल्क कितना रखा जाए। ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह से यह शुल्क लगना शुरू हो जाएगा। हालांकि, मॉर्निंग और ईवनिंग वॉकर के लिए आवासन मंडल शुल्क वसूल नहीं करेगा। पार्क को देखने आने वाले लोगों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। आवासन मंडल का तर्क है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह सब किया जा रहा है।