Entry Gate of Alien Home: कहीं एलियन के घर का रास्ता तो नहीं! बर्फ की वादियों में चमकने लगा सूर्य का कैंडल, पास जाते पता चला असलियत

Agency:Hindi
Last Updated:February 09, 2025, 13:54 IST
Entry Gate of Alien Home: हमारा सौरमंडल, हमारी पृथ्वी रहस्यों से भरी है. इसमें कई ऐसे चीज देखने को मिल जाती हैं जो हमारे लिए किसी एलियन से कम नहीं होती हैं. एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे…और पढ़ें
क्या एलियन के घर का रास्ता मिला.
Entry Gate of Alien Home: अचानक से बर्फ की वादियों में एक ऐसा चीज चमकने लगा जिसे देख कर पास में खड़े लोगों हैरान रह गए. इस नजारे को देख कर कई लोगों ने सवाल करने शुरू कर दिए. कहीं ये एलियन तो नहीं है. ऐसे अद्भूत और दुर्लभ नजारे देख कर लोगों के मन ऐसे एलियन को लेकर सवाल खड़ा होना लाजिमी है. मगर यह नजारा कोई एलियन की घटना नहीं, यह प्रकृति का दुर्लभ नजारा था. इसे ऑस्ट्रिया के एक स्कीयर ने अपने कैमरे में कैच किया. इसे उन्होंने विज्ञान की कहानी बताया. इसे “सूर्य मोमबत्ती” के रूप में जानी जाने वाली एक दुर्लभ वायुमंडलीय घटना बताया जा रहा है. यह अविश्वसनीय दृश्य का एक वीडियो तब से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह घटना 10 दिसंबर, 2024 को स्कीवेल्ट वाइल्डर कैसर, ब्रिक्सेंटल में हुआ. स्कीयर का वीडियो वायरलहॉग द्वारा शेयर किया गया था, इन्होंने इस पल को किसी अवास्तविक पल से कम नहीं बताया. उन्होंने कहा, ‘यह आकर्षक, मनमोहक था। मैंने अपने जीवन में ऐसा कुछ कभी नहीं देखा.’वायरल हॉग ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘बर्फीली मैदान में सामने खड़े होकर, प्रकाश का बढ़ता हुआ स्तंभ लगभग दूसरी दुनिया जैसा प्रतीत हो रहा था.’ उनका कहा कि यह बिलकुल ही एलियन वाली दुनिया जैसा लग रहा था. उन्होंने मजाक में कहा कि में इसमें घुसकर स्की करना चाहता था, लेकिन यह दूसरी दुनिया का प्रवेश द्वार हुआ तो क्या होगा?