Rajasthan

राजस्थान में फिर हुई खतरनाक वायरस की एंट्री, चिकित्सा विभाग अलर्ट, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

जोधपुर: फलोदी के खीचन क्षेत्र में बर्ड फ्लू (एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा) के मामले सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी किया है. शीतकालीन प्रवास पर पहुंची कुरजां (डेमोइसेल क्रेन) में संक्रमण की पुष्टि के बाद आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. विभाग ने कुरजां के पड़ाव स्थलों और तालाबों के पास न जाने की चेतावनी दी है. यदि कोई व्यक्ति इन क्षेत्रों में गया है तो सर्दी, जुकाम के लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी चिकित्सा संस्थान में परामर्श लें. किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सहायता के लिए कार्यालय के कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 02925 299110 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

विशेषज्ञों की एक आपात बैठक जयपुर में आयोजित की गई, जिसके बाद भोपाल की प्रयोगशाला से वैज्ञानिक डॉ. मनोज और जोधपुर प्रयोगशाला के डॉ. विठलेश ने खीचन का दौरा किया. उन्होंने कुरजां के पड़ाव स्थलों से बीट और तालाब के पानी के नमूने एकत्रित किए. विशेषज्ञों ने लगभग तीन घंटे तक तालाब पर रहकर कुरजां की गतिविधियों का अध्ययन और आकलन किया.

बीमार कुरजां के सम्पर्क में आने वालों के भी सैंपल

बर्ड फ्लू की आशंका के बीच बीमार कुरजां के सम्पर्क में आने वाले पक्षी प्रेमियों, पशु चिकित्सकीय टीम व वनकर्मियों के सैंपल भी लिए गए। मेडिकल टीम ने कुल 17 जनों के सैंपल लिए और जांच की प्रक्रिया शुरू की.

गत 15 से 20 दिसम्बर तक खीचन में बीमार हुई डेमोसाइल क्रेन को रेस्क्यू कर ले जाने और फिर उपचार करने वाले व्यक्तियों के भी सैंपल लिए गए. इनमें पक्षीप्रेमी सेवाराम माली व उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ वनकर्मियों, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथ सोनी भी शामिल हैं.

सतर्कता के लिए एडवाइजरी जारी

सीएमएचओ डॉ. धीरज बिस्सा ने बताया कि डेमोसाइल क्रेन में एच 5 एन 1 एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि के बाद सतर्कता के लिहाज से एडवाइजरी जारी की गई है. चिकित्सकीय टीम को अलर्ट मोड पर रहने और आमजन को भी सर्दी, जुकाम की स्थिति में चिकित्सकों को दिखाने की सलाह दी गई है.

हर गतिविधि पर नजर

पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी डॉ. भागीरथ सोनी ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि भोपाल व जोधपुर से विशेषज्ञों की टीम ने कुरजां आश्रय स्थलों पर सैंपल एकत्र किए हैं. बीमार व मृत कुरजां के सीधे सम्पर्क में आए कुल 17 जनों के सैंपल भी लिए गए हैं.

FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 09:32 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj