WhatsApp में एक के बाद एक नए फीचर की एंट्री, अब स्टिकर भेजने का मजा होगा डबल, बदलेगा अंदाज़
वॉट्सऐप पर स्टिकर फीचर ज्यादातर यूज़र्स का फेवरेट है. लोग चैटिंग को मजेदार बनाने के लिए एक दूसरे को स्टिकरर भेजते हैं. लेकिन अब वॉट्सऐप एक ऐसे तरीके ला रहा है जिससे स्टिकर भेजने का मजा डबल हो जाएगा. मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने कुछ दिलचस्प बदलाव को कंफर्म कर दिया है. बताया गया है कि अब मैसेजिंग ऐप में मेटा AI चैटबॉट का इस्तेमाल करके कस्टम स्टिकर बनाया जा सकता है. ये आपको नए स्टिकर सर्च में मदद करने के लिए पॉपुलर GIPHY के साथ भी काम कर रहा है.
इसके अलावा GIPHY स्टिकर अब वॉट्सऐप के अंदर सर्च किए जा सकते हैं, जिससे मैसेजिंग ऐप में स्टिकर की एक लिस्ट मिल जाती है. इसके लिए आपको बस स्टिकर आइकन पर टैप करना होगा और टेक्स्ट या इमोजी का इस्तेमाल करके स्टिकर सर्च करना होगा. टैब इमोजी, GIF और GIPHY स्टिकर के बगल में ट्रे में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भरने लेंगे बाल्टी
इस फीचर का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है और अब वॉट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कस्टम स्टिकर मेकर ला रहा है. ऐपल iPhone यूज़र्स ने कुछ समय से इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें उन्हें अपनी पर्सनल फोटो का इस्तेमाल करके स्टिकर बनाने, एडिट करने और शेयर करने की सुविधा मिलती है.
Photo: WABetaInfo/X
ये जानना जरूरी है कि फिलहाल ये सुविधा अभी अमेरिका में iPhone और Android यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन कई देशों में टेस्टिंग पहले ही शुरू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक
जैसे कि वॉट्सऐप पर सभी फीचर्स एन्क्रिप्टेट हैं, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि स्टिकर और AI स्टिकर भी इसके इसी तरह से एन्क्रिप्शन के साथ आएंगे.
AI Voice कमांडइससे पहले खबर मिली थी कि वॉट्सऐप एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर पर काम कर रहा है. कहा जाता है कि नए फीचर के तहत यूज़र्स को ऐप में इंटीग्रेटेड AI चैटबॉट मेटा AI के साथ हैंड्स फ्री बातचीत करने की सुविधा मिलेगी.
Tags: Whatsapp update
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 11:49 IST