जयपुर में तैयार हो रहा हैं 75 करोड़ की लागत से सबसे भव्य मोक्षधाम, प्रवेश करते ही 120 फीट ऊंचे काशी द्वार से होगी एंट्री

Last Updated:March 22, 2025, 10:13 IST
Jaipur New: जयपुर में B-2 बाईपास पर 20 हजार स्क्वायर फीट में बनाया गया हैं. जिसके जीर्णोद्धार पर तेजी से काम चल रहा हैं, इस भव्य मोक्षधाम को तैयार करने में 75 करोड़ की लागत आएगी.
मोक्षधाम जयपुर में B-2 बाईपास पर 20 हजार स्क्वायर फीट में बनाया गया हैं.
जयपुर अपनी जितना अपनी ऐतिहासिक इमारतों के लिए प्रसिद्ध हैं उतना ही अन्य सार्वजनिक स्थानों के लिए भी प्रसिद्ध हैं जिनकी लोगों को आवश्यकता रहती हों. जिसके लिए शहर में लगातार भव्य निर्माण हो रहें हैं. ऐसे ही जयपुर में जयपुर में बनेगा देश का पहला अनूठा मोक्षधाम तैयार किया जा रहा हैं. जिसमें 120 फीट ऊंचे काशी द्वार से एंट्री से लेकर गीता वाटिका में विश्राम और गंगाजल से स्नान जैसी तमाम सुविधाएं होगी.
यह भव्य मोक्षधाम जयपुर में B-2 बाईपास पर 20 हजार स्क्वायर फीट में बनाया जा रहा हैं. जिसके जीर्णोद्धार पर तेजी से काम चल रहा हैं. इस भव्य मोक्षधाम को तैयार करने में 75 करोड़ की लागत आएगी. आधुनिक सुविधाओं वाला यह मोक्षधाम सर्व समाज के लिए निशुल्क होगा. जिसमें किसी समाज और धर्म के लोग अपनो का दाह संस्कार कर सकेंगे. यह मोक्षधाम इतना भव्य होगा की इसमें 16 से ज्यादा शवदाह स्थल होंगे, जिसमें लोगों के लिए गो-काष्ठ निशुल्क होगा.
काशी द्वार’ के साथ मोक्षधाम में होगी ये खास बातें ‘काशी द्वार’ के रूप में भव्य गेट तैयार होगा. जो 120 फीट ऊंचा और 15 फीट चौड़ा होगा, साथ ही मोक्षधाम के चारों और दीवारें 45 फीट लंबी होगी. जिनके दोनों और 16 पटल होंगे, आपको बता दें हिंदू शास्त्रों में काशी को ऐसा स्थान माना गया है. जहां जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति मिलती है, इस भव्य मोक्षधाम में एक हेरिटेज लुक वाला शव वाहन भी सभी के लिए निशुल्क होगा. साथ ही मोक्षधाम में मुख्य अंतिम संस्कार की जगह पर विशेष छतरी बनाई जाएगी और आसपास लोगों के बैठने की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध रहेंगी. जयपुर में सैकड़ों मोक्षधाम हैं जहां ठीक से बैठने तक की सुविधाएं नहीं हैं.
मोक्षधाम में प्रवेश करते ही महादेव के होंगे दर्शन आपको बता दें इस मोक्षधाम को धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में तैयार किया जा रहा हैं, जिसमें मोक्षधाम में प्रवेश करते ही महादेव की मूर्ति दिखेगी. साथ ही मोक्षधाम में मानव जीवन में 16 संस्कारों को भी पटलों पर पत्थर की मूर्ति के रूप में उकेरा जाएगा. साथ ही संगमरमर की ये मूर्तियां काशी द्वार के स्मारकीय अस्तित्व को बढ़ाएंगी, द्वार में 14 स्तंभ हैं. जिन्हें मिलाकर स्मारक बनाया है, जो प्रवेश द्वार की तरह दिखेगा. इसमें जयपुर वास्तुकला के मेहराब, स्तंभ, नक्काशीदार पट्टियां और छतरियां हैं तैयार की जाएगी. इस भव्य मोक्षधाम को इस रूप में तैयार किया जाएगा की लोगों के मन में ऐसा प्रभाव पैदा करेंगी, मानो वे किसी दूसरे संसार में प्रवेश कर रहे हों.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 10:13 IST
homerajasthan
जयपुर में तैयार हो रहा हैं आध्यात्मिक पर्यटक केंद्र के रूप में मोक्षधाम