बिग बॉस 19: घर में बदले समीकरण, फरहाना को छोड़ मालती के करीब आईं तान्या, हिट हुई प्रणित की मस्ती

नई दिल्ली: अमाल मलिक और मालती चहर के बीच कंटेस्टेंट अशनूर कौर और तान्या मलिक के बर्ताव को लेकर चर्चा होती है. मालती कहती हैं, ‘तान्या ने मुझे पीरियड्स के वक्त मदद की, लेकिन उसके करीब जाने से अशनूर बिगड़ गई.’ दूसरी ओर, तान्या मलिक ने अशनूर की वजह से लगी चोट का जिक्र किया. दोपहर को मालती, बैड पर बैठकर अपनी त्वचा से बाल हटाती दिखीं, तो प्रणित ने कहा, ‘क्या लड़कियां इसी तरह खुद को खूबसूरत रखती हैं?’ मालती ने कहा, ‘फीचर वगैरह थोड़े बदल जाते हैं. हम बिल्कुल भी मर्द की तरह नहीं दिखना चाहते.’
कैप्टन बने गौरव खन्ना ने घरवालों के लिए खाना बनाया और मालती से कहा कि जगह-जगह टिशू पेपर पड़े हैं. यह सब सुबह कर लिया करो. इस पर मालती कहती हैं, ‘गौरव को कैप्टन नहीं बनना चाहिए था. वह हर वक्त मेरे पीछे पड़ा रहता है.’ दूसरी ओर, फरहाना-मालती के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गया. दोनों एक-दूसरे पर फब्तियां कसने लगे. तान्या ओपन एरिया में बिग बॉस जर्नी पर बात करती दिखीं. वे पेड़ ‘कल्पू काका’ से अपने मन की बात कहने लगीं. वे बोलीं, ’10 दिन बचे हैं. आपने बहुत कुछ होते देखा है. मैं ही बिग बॉस जीतूंगी.’
मालती-अशनूर के बीच छिड़ी बहसफरहाना से तान्या पेड़ से कहती हैं, ‘सब चिढ़कर मुझे मारते हैं, यह तो नहीं मारेंगे. थक गई हूं चिढ़ने वाले लोगों से. बेजान चीज में भी जान भर देता है प्यार.’ दूसरी ओर, मालती-अशनूर के बीच बहस होने लगी. मालती उन्हें मतलबी कहती हैं और कहती हैं, ’21 साल की नहीं होती, तो तुझे बताती.’
प्रणित से खफा हैं मालती चहरफरहाना भट्ट, प्रणित से मस्ती-मजाक करते हुए कहती हैं, ‘अमाल दोस्ती की कोशिश करता है, लेकिन मालती से इन्फ्लूएंस हो जाता है.’ प्रणित और मालती के बीच तकरार देखने को मिली, क्योंकि प्रणित ने उन्हें रोस्ट किया था. प्रणित कहते हैं, ‘लास्ट वीक है, चल न.’ तान्या ने भी प्रणित से नाराजगी जताई. तान्या-मालती के बीच नई दोस्ती पनपने रहीं. प्रणित मोरे फिर अपना पीएम शो शुरू किया और घरवालों को मजाक-मजाक में रोस्ट किया. मालती ने तान्या से पूछा, ‘फरहाना तेरा मजाक उड़ाती है, फिर उसे दोस्त क्यों बनाया?’ तान्या कहती हैं, ‘दोस्ती में शुरू में 4-5 गलतियां माफ कर दी जाती हैं.’
प्रणित मोरे की घरवालों से मस्तीप्रणित मोरे फिर घरवालों को कहानी सुनाते हैं और कहते हैं, ‘मैं खुश था कि एकता कपूर ने तान्या को चुना. घरवाले शॉक थे, लेकिन मुझे शॉक नहीं लगा, क्योंकि जो महीनों एक्टिंग कर सकता है, उसके लिए यह मुश्किल बात नहीं है.’ वे फिर शहबाज पर बोलते हैं, ‘वह सबके बारे में सोचता है. वह पानी बचाता है, पानी उसके ऊपर गिरकर गंदा हो जाता है.’ प्रणित आगे कहते हैं, ‘घर में सबसे फनी मालती है, जो कहती हैं- शो इधर था मैं यहां पर लेकर गई. मैं नहीं होती, तो दो-तीन वाइल्ड कार्ड आ जाते.’ वे फिर अशनूर के लिए कहते हैं, ‘अशनूर सबसे प्यारी लगती हैं. उन्होंने सबसे सीरियस चीजों पर स्टैंड लिया. उसने तान्या का बेयर छिपा दिया जो अभिषेक बजाज ने किया था. उसने सोचा कि कुछ नया करना है.’ प्रणित ने शहबाज को काफी रोस्ट किया. प्रणित कहते हैं, ‘ फरहाना मुझसे पूछती हैं कि चॉपिंग टाइम पर क्यों नहीं हुई. तू पूछ रही है, थोड़ी भी शर्म-हया भी है. मेरे टाइम पर चॉपिंग कर. आज के तीन झगड़े करने है मुझे. झगड़े में फरहाना गंदी-गंदी जुबान बोलती हैं.



