Rajasthan
ERA test may be useful in treating infertility | मां बनने में ERA टेस्ट होगा मददगार, अब जान सकेंगे गर्भाशय भ्रूण के इंप्लांटेशन के लिए तैयार है या नहीं
जयपुरPublished: Jun 23, 2023 06:02:18 pm
ERA test for treating infertility : बार-बार की कोशिश के बावजूद गर्भधारण नहीं कर पाने वाली महिलाओं में भ्रूण का इंप्लांटेशन न होने की समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति तब होती है जब गर्भाशय भ्रूण के इंप्लांटेशन के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं होता है।
ERA test for treating infertility
ERA test for treating infertility : बार-बार की कोशिश के बावजूद गर्भधारण नहीं कर पाने वाली महिलाओं में भ्रूण का इंप्लांटेशन न होने की समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति तब होती है जब गर्भाशय भ्रूण के इंप्लांटेशन के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं होता है। लेकिन रिसेप्टिविटी टेस्ट से यह पहचाना जा सकता है कि गर्भाशय भ्रूण के इंप्लांटेशन के लिए तैयार है या नहीं।