Rajasthan
ERCP project will start in Rajasthan and Madhya Pradesh in the new year, it will cost Rs 45000 crore. | खुशियां लाएगा नया सालः एमपी – राजस्थान में भाजपा आते ही ERCP को मिला ग्रीन सिग्नल, इतने लाख लोगों को मिलेगा पानी

जयपुरPublished: Dec 28, 2023 08:38:44 am
ERCP Project :ईआरसीपी योजना को पांच प्राथमिकता वाले कार्यों में भी शामिल कराया था।
ercp
ERCP Project: राजस्थान और एमपी के लिए नया साल शानदार रहने वाला है। सालों से लटका रहा ईआरसीपी प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी की जा रही है। बड़ी बात ये है कि इसके लिए केंद्र सरकार करीब नब्बे फीसदी अंशदान करेगी और बाकि पैसा दोनो राज्य देंगे। इस प्रोजेक्ट पर करीब 45 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इस प्रोजेक्ट की शुुरुआत होते ही राजस्थान के 13 जिलों के किसानों और आम लोगों को भरपूर पानी मिलेगा।