Entertainment
बर्थडे से एक दिन पहले वायरल हुआ ईशा गुप्ता का VIDEO, बोल्ड अंदाज ने खींचा सबका ध्यान

नई दिल्ली. ईशा गुप्ता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जिसमें से कुछ तो आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर हैं. वह अपनी डेब्यू फिल्म ‘जन्नत 2’ से ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थीं. बता दें, 28 नवंबर को ईशा 39 साल की हो जाएंगी और उनके बर्थडे से एक दिन पहले ही उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है.
दरअसल, इस वीडियो को खुद ईशा ने पिछले साल अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. बता दें, ईशा गुप्ता के पिता एयरफोर्स अफसर थे. उनका बचपन दिल्ली, देहरादून और हैदराबाद में बीता है. मास कम्यूनिकेशन की डिग्री लेने के बाद ईशा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. 2007 में ईशा ने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था और तीसरे नंबर पर रही थीं.