नपुंसक बना देना चाहिए… महिलाओं से रेप करने वालों की मिले ऐसी सजा, राज्यपाल ने कह दी बड़ी बात

Last Updated:March 11, 2025, 08:28 IST
Rajasthan Governor News: राजस्थान के राज्यपाल ने महिला व बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है. उन्होंने कहा कि जो इस तरह के अपराध करते हैं उन्हें नपुंसक बना देना चाहिए.
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े.
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में कांस्टेबल द्वारा गर्भवती महिला के रेप का मामला अभी तूल पकड़ा हुआ है. इस बीच सूबे के राज्यपाल हरिभाऊ बांगडे ने महिलाओं से हो रहे रेप को लेकर बड़ा बयान दिया है. राज्यपाल ने कहा कि दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ ऐसा कानून होना ताहिए कि आरोपी को पकड़कर नपुंसक बना देना चाहिए. सोमवार को भरतपुर दौरे पर पहुंचे राज्यपाल हरिभाऊ ने महिला अत्याचार को लेकर कहा कि जहां महिला अत्याचार होता है, वहां लोग उसकी मदद करने के बजाय उसका वीडियो बनाते हैं. लेकिन लोगों को वीडियो बनाने के बजाय उसकी मदद के लिए आगे आना चाहिए जिससे और भी लोग आगे आए.
उन्होंने आगे कहा कि जो अपराध करता है, वह अकेला रहता है और आप जब मदद करेंगे तो आप तीन-चार लोग होंगे. जब तक यह मानसिकता हमारे मन में नहीं आएंगे, तब तक दुष्कर्म नहीं रुकने वाले. राज्यपाल ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि हामरे महाराष्ट्र में 1 ग्राम पंचायत थी, जहां कुत्ते बहुत हो गए थे. उनका बधियाकरण कर दिया, यानी नपुंसक बना दिया. इसी तरह जो व्यक्ति महिला और बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता है और उसके खिलाफ भी ऐसा कानून होना चाहिए, जो तुरंत आरोपी को पकड़ कर नपुंसक बना देना चाहिए. राज्यपाल ने यह सबकुछ महात्मा गांधी पशु चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला बार संघ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के दौरान कहा.
First Published :
March 11, 2025, 08:28 IST
homerajasthan
नपुंसक बना देना चाहिए…राज्यपाल ने रेप करने वालों के खिलाफ की ऐसी सजा की मांग