पति से भरा मन, प्रेमी भी नहीं कर पाया संतुष्ट, महिला ने फिर जो किया, नजारा देख पुलिस सन्न

Last Updated:April 06, 2025, 13:12 IST
UP News: राजस्थान के बांसवाड़ा से एक दिल झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला हवस में इतनी अंधी हो गई कि उसने अपने बच्चे के साथ ही खौफनाक कांड कर दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला…
बांसवाडा में मां ने अपने बेटे की हत्या की.
हाइलाइट्स
महिला ने 21 महीने के बेटे की हत्या की.तीसरी शादी के लिए बच्चे का गला घोंटा.
बांसवाड़ा: राजस्थान से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां के बांसवाड़ा में एक महिला हवस में इतनी अंधी हो गई थी कि उसे अपने 21 महीने के मासूम बेटे पर भी तरस नहीं आया. उसने तीसरी शादी के लिए अपने ही जिगर के टुकड़े की बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मां फरार हो गई थी. पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं 24 घंटे के अंदर युवती को भी गिरफ्तार कर लिया.
यह है मामलाघटना शुक्रवार को छापरिया गांव से सामने आई थी. छापरिया निवासी महिला आशा की शादी करीब चार साल पहले ही हुई थी. वह एक साल ही अपने पहले पति के साथ रही. फिर अलग होकर एक युवक के साथ रहने लगी थी. महिला ने युवक से नातरा विवाह (बिना शादी किए पति-पत्नी की तरह रहना) कर लिया था. इस शख्स के साथ वह करीब तीन साल रही. इस दौरान उसे एक बच्चा हुआ, जिसकी उम्र 21 महीने बताई जा रही है.
शौहर कर रहा था बार-बार डिमांड, बेगम बोली- मैं कैसे…, फिर भी नहीं माना, कर डालीं हदें पार
तीसरे विवाह के लिए किया कांडमीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला का जब इस युवक से भी मन भर गया तो वह तीसरा नातरा विवाह करना चाह रही थी. मगर जिस तीसरे शख्स पर उसका दिल आया था वो बच्चे को साथ रखने के लिए नहीं मान रहा था. इस पर हवस में अंधी मां ने बच्चे का ही गला घोंट दिया और मौके से फरार हो गई. जब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया तो उसकी पहचान आशा कुमारी उर्फ आशा के रूप में हुई है. उससे पूछताछ की गई तो उसने पूरी वारदात को कबूल लिया है. उसने बताया कि वह ना तो अपने पहले वाले दोनों पतियों के पास रहना चाहती है और ना ही उनके बच्चे को अपने साथ रखना चाहती है.
खूबसूरत थी भांजी, हैंडसम था मामा, दोनों ने बिताई रातें, फिर भी नहीं भरा मन तो कर दिया ये कांड
दूसरे पति ने दी थी शिकायतआरोपी युवती के सुरवानिया के रहने वाले दूसरे पति दिलीप पारगी ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी कुछ दिन पहले अचानक घर छोड़ कर छापरिया में रहने वाले अपने पिता दिनेश निनामा के घर चली गई. वहां उसने उनके बेटे आयुष का गला घोंट दिया. इस सूचना पर हपुलिस ने जांच पड़ताल की और बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक हवस की आग में अंधी हो चुकी इस युवती को अब अपना ही बच्चा बोझ लग रहा था. इसलिए उसने अपने बच्चे की हत्या कर दी है.
Location :
Banswara,Rajasthan
First Published :
April 06, 2025, 13:11 IST
homerajasthan
पति से भरा मन, प्रेमी भी नहीं कर पाया संतुष्ट, महिला ने फिर जो किया….