28 साल बाद भी कम नहीं हुआ गाने का जादू, यूट्यूब पर फिर हुआ ट्रेंड, नागार्जुन की फिल्म का ये सुपरहिट सॉन्ग

Last Updated:December 29, 2025, 23:48 IST
डिजिटल दौर में जहां गाने कुछ ही दिनों में ट्रेंड से बाहर हो जाते हैं, वहीं 90 के दशक का एक तमिल गाना ऐसा भी है जो 28 साल बाद भी यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. हैरानी की बात यह है कि आज की नई पीढ़ी भी इस रेट्रो सॉन्ग को उतने ही शौक से सुन रही है, जितना उस दौर में लोग सुना करते थे.

नई दिल्ली. यह तमिल गाना पिछले 28 सालों से लोगों की प्लेलिस्ट में खास जगह बनाए हुए है और हैरानी की बात यह है कि आज भी यह यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इतने लंबे वक्त के बाद भी इस गाने की लोकप्रियता कम नहीं हुई है. अक्सर लोग यह जानकर चौंक जाते हैं कि आखिर यह गाना किस हीरो की फिल्म का है.

आज के डिजिटल दौर में जहां हर दिन नए-नए गाने रिलीज होते हैं और ट्रेंड बदलते रहते हैं, वहीं 90 के दशक के कुछ गानों का जादू आज भी बरकरार है. रेट्रो म्यूजिक को पसंद करने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है और यही वजह है कि पुराने गाने भी नई पीढ़ी के बीच दोबारा सुने जा रहे हैं.

ऐसा ही एक गाना है फिल्म ‘रक्सगन’ का सुपरहिट ट्रैक ‘सोनिया… सोनिया’. यह गाना साल 1997 में रिलीज हुआ था, लेकिन आज भी इसकी धुन और बोल लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं.
Add as Preferred Source on Google

खासकर सोशल मीडिया और यूट्यूब पर यह गाना बार-बार सुना जा रहा है, जिसकी वजह से यह फिर से चर्चा में आ गया है.

‘रक्सगन’ एक तेलुगु फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रवीण गांधी ने किया था. इस फिल्म में साउथ के मशहूर अभिनेता नागार्जुन लीड रोल में नजर आए थे. उस दौर में यह फिल्म और इसके गाने दोनों ही काफी लोकप्रिय हुए थे.

गाने की कामयाबी के पीछे इसका दमदार म्यूजिक भी बड़ी वजह है. इसे संगीतकार ए. आर. रहमान ने कंपोज किया था, जबकि इसके खूबसूरत बोल मशहूर गीतकार वैरामुथु ने लिखे थे. गाने को उदित नारायण, उन्नी कृष्णन और हरिणी जैसी शानदार आवाजों ने और भी खास बना दिया.

फिल्म में अभिनेता नागार्जुन ने अपने किरदार से दर्शकों का ऐसा दिल जीता था कि लोग आज भी फिल्म को भूल नहीं पाए हैं. फिल्म के गानों ने भी लोगों को हैरान कर दिया था.

आज भी जब ‘सोनिया… सोनिया’ बजता है, तो लोगों को 90 के दशक की यादें ताजा हो जाती हैं. यही वजह है कि यह गाना न सिर्फ पुराने फैन्स, बल्कि नई पीढ़ी के म्यूजिक लवर्स के बीच भी उतना ही पसंद किया जा रहा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 29, 2025, 23:48 IST
homeentertainment
28 साल बाद भी कम नहीं हुआ गाने का जादू, यूट्यूब पर फिर हुआ ट्रेंड, नागार्जुन क



