प्याज की बंपर पैदावार के बाद भी किसान परेशान, लागत निकालना हुआ मुश्किल, मंडी का भाव सुन चकरा जाएंगे आप

Last Updated:April 10, 2025, 12:53 IST
Sikar Onion Producing Farmers Trouble: राजसथान के सीकर में प्याज की खेती करने वाले किसान परेशान परेशान हैं. किसानों को प्याज के उचित भाव नहीं मिल रहे. मंडी में 8 रूपए किलो प्याज बिक रहे. किसानों का कहना है कि ए…और पढ़ेंX
प्याज के थोक भाव गिरे
हाइलाइट्स
सीकर में प्याज की कीमत 8 रुपये प्रति किलो है.किसानों को लागत निकालना मुश्किल हो रहा है.प्याज की आवक बढ़ने से कीमतों में गिरावट आई है.
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के प्याज पूरे देश में प्रसिद्ध है. यहां, बड़े पैमाने पर किसान प्याज की खेती कर रहे हैं. लेकिन, इस बार प्याज की नई फसल के मार्केट में आते ही इनके भावों में भारी गिरावट आई है. अभी इनके भाव इतने कम हो चुके हैं कि किसानों की लागत भी नहीं निकल रही है. थोक बाजार में अभी प्याज 8 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं. वहीं, किसानों के अनुसार प्याज की खेती पर 9 से 10 रुपए प्रति किलो औसत उत्पादन लागत आ रही है.
एक बीघा में 36 हजार से अधिक आती है लागत
पिछले कई सालों से प्याज की खेती करने वाले नरेंद्र धायल ने बताया कि बीज पर 3000, नर्सरी की तैयारी पर 1000 और इसके ट्रांसप्लांट पर 3500 रुपए खर्च होते हैं. खाद व कीटनाशक पर 5000, और निराई- गुड़ाई और जुताई पर 10 हजार रुपए का खर्चा आता है. फसल कटाई के 11 हजार और ट्रांसपोर्ट के 3 हजार जुड़ने से एक बीघा फसल पर कुल लागत 36,500 रुपए आती है. वहीं 8 रुपए किलो के भाव से एक बीघा में 29 हजार की फसल होती है.
प्याज की आवक बढ़ने से भाव हो गए कम
किसान सांवरमल मुवाल के अनुसार अधिक बुवाई और ज्यादा उत्पादन के कारण शेखावाटी के प्याज के भाव अचानक गिरे हैं. इस बार प्याज की खेती अधिक रकबे में की गई है. पिछले साल सीकर जिले में 18 हजार हेक्टेयर में प्याज की बुवाई की गई थी, जो इस साल बढ़कर 22 हजार हेक्टेयर हो गई. इसके अलावा मौसम अनुकूल होने से अच्छी फसल हुई, जिससे प्याज की आवक बढ़ गई. इस साल प्याज का दूसरे देशों में निर्यात कम हुआ है, जिससे कीमतों में गिरावट आई है. सीकर मंडी में रोजाना सीकर, रसीदपुरा सहित आस-पास के 100 से ज्यादा गांवों से प्याज मंडी में आने लगा है. इससे आवक बढ़ गई और इसके अलावा एक महत्वपूर्ण कारण ये भी है कि अभी मलमास चल रहे हैं. इस कारण शादियों और मांगलिक कार्यों के कम होने से प्याज की मांग कम हो गई है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 12:53 IST
homeagriculture
प्याज की खेती करने वाले किसान परेशान, लागत भी निकालना हो रहा मुश्किल