रिटायरमेंट के बाद भी मोटा पैसा चाहिए? ये म्यूचुअल फंड्स बन सकते हैं आपकी बुढ़ापे की सबसे बड़ी ताकत!

Last Updated:August 04, 2025, 21:16 IST
बुढ़ापे में आर्थिक आजादी सिर्फ ख्वाब नहीं, मुमकिन है- अगर आप आज से सही निवेश शुरू करें. म्यूचुअल फंड्स ऐसे टूल हैं जो आपके रिटायरमेंट को बेफिक्र और खुशहाल बना सकते हैं.
ख़बरें फटाफट
रिटायरमेंट के बाद भी आमदनी के लिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना सही उपाय है.(Image:AI)
नई दिल्ली. हर किसी को एक न एक दिन रिटायर होना है. मगर रिटायर होने के बावजूद हर इंसान के खर्चे किसी भी हाल में कम होने का नाम नहीं लेते हैं. उल्टे अगर आपके बच्चे अपनी लाइफ में अच्छी तरह से सैटल नहीं हैं तो आपके सामने कई और बड़े खर्चे आ सकते हैं. इसमें उनकी पढ़ाई- लिखाई के साथ शादी ब्याह तक शामिल हैं. ऐसे में एक मजबूत रिटायरमेंट फंड आपकी जिंदगी को बेफिक्र बना सकता है. और इसमें म्यूचुअल फंड्स आपकी बड़ी मदद कर सकते हैं- बिलकुल उसी तरह जैसे एक भरोसेमंद दोस्त, जो समय पर काम आए.
म्यूचुअल फंड्स क्यों हैं फायदेमंद?
म्यूचुअल फंड्स में आप अपनी उम्र, जोखिम लेने की क्षमता और भविष्य की जरूरतों के हिसाब से निवेश कर सकते हैं. सही समय पर सही जगह पैसा लगाने से आप एक अच्छा रिटायरमेंट कोष बना सकते हैं, जो आपकी आज़ादी को बनाए रखेगा.
इक्विटी फंड्स – जब रिटायरमेंट दूर होअगर आपकी उम्र इस वक्त 30 या 40 साल है और आपके रिटायरमेंट में अभी 10–20 साल बाकी हैं, तो इक्विटी फंड्स में निवेश करना बहुत ही ज्यादा समझदारी की बात हो सकती है. इनमें किसी भी फंड की तुलना में ज्यादा रिटर्न का मौका होता है. लार्ज कैप, फ्लेक्सी कैप और मिड/स्मॉल कैप जैसे विकल्प इस उम्र में निवेश करने वालों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.
हाइब्रिड फंड्स– बैलेंस बनाने के लिएअगर आपकी उम्र 40–50 के बीच में पहुंच चुकी है तो ऐसे में हाइब्रिड फंड्स आपके लिए बहुत मददगार हो सकते हैं. ये इक्विटी और डेट का मिश्रण होते हैं. मार्केट में कई तरह के हाइब्रिड फंड्स मौजूद हैं, जो आपके पोर्टफोलियो को संतुलित रखने में मददगार साबित हो सकते हैं.
डेट फंड्स– सुरक्षित भविष्य के लिएरिटायरमेंट के करीब पहुंचते समय रिस्क कम करना जरूरी है. तब डेट फंड्स जैसे लिक्विड, कॉर्पोरेट बॉन्ड या गिल्ट फंड्स सही रहते हैं. ये स्थिर और सुरक्षित रिटर्न देते हैं.
गोल्ड ETF– जब वक्त हो सुरक्षा काबिना फिजिकल सोना खरीदे पोर्टफोलियो में 10–15% गोल्ड ETF रखने से आपके निवेश को सोने की मजबूती मिलती है.
रिटायरमेंट की प्लानिंग: 5 जरूरी बातें
जल्दी शुरुआत करें
SIP हर साल बढ़ाएं
रिटायरमेंट कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें
Diversify करें- इक्विटी, डेट और गोल्ड में संतुलन
उम्र के साथ पोर्टफोलियो को रिबैलेंस करें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 04, 2025, 21:16 IST
homebusiness
रिटायरमेंट के बाद मोटा पैसा चाहिए? ये फंड्स बन सकते हैं आपकी सबसे बड़ी ताकत



