मुस्लिम होकर भी वैष्णो देवी-केदारनाथ में पूजा, रखें मां संतोषी के व्रत, पढ़ती है नमाज भी

Last Updated:April 21, 2025, 22:03 IST
नुसरत भरूचा, 39 साल की एक्ट्रेस, दाऊदी बोहरा मुस्लिम परिवार से हैं. उन्होंने बॉलीवुड में पहचान बनाई और वैष्णो देवी, केदारनाथ, बद्रीनाथ के दर्शन किए व 16 संतोषी मां के व्रत रखे.
वो मुस्लिम एक्ट्रेस, जिन्होंने रखे 16 शुक्रवार मां संतोषी के व्रत, केदारनाथ में पाया सुकून, पढ़ती हैं नमाज भी
हाइलाइट्स
नुसरत भरूचा ने 16 शुक्रवार मां संतोषी के व्रत रखे.केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन कर सुकून पाया.नुसरत नमाज भी पढ़ती हैं और चर्च भी जाती हैं.
कुछ अदाकाराएं इंडस्ट्री में ऐसी हैं जो आज के समय में अपने दम पर धाक जमाए हैं. ठीक ऐसी ही एक हैं 39 साल की एक्ट्रेस. जिनका बॉलीवुड से तो कोई लेना देना नहीं था. मगर ऑडिशन पर ऑडिशन देती गईं और अपने टैलेंट के दम पर काम करती गईं. आज के समय में ये कॉमेडी फिल्म, हॉरर से लेकर समाजिक विषय पर फिल्में बना रही हैं. मगर हालिया इंटरव्यू में इन्होंने अपनी आस्था को लेकर बातचीत की.
ये कोई और नहीं बल्कि नुसरत भरूचा हैं. जो एक दाऊदी बोहरा मुस्लिम परिवार से आती हैं. उनके पिता बिजनेसमैन हैं. हाल में ही एक इंटरव्यू में नुसरत भरूचा ने अपने धर्म, आस्था और विश्वास को लेकर बातचीत की. शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि वह मुस्लिम होने के बावजूद क्यों वैष्णो देवी जाती हैं. केदारनाथ से लेकर बद्रीनाथ तक के दर्शन कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, वह 16 संतोषी मां के व्रत भी रख चुकी हैं.